14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गावस्कर की टिप्पणी पर पठान ने जताया एतराज, कहा पोपटवाडी आक्रमण नहीं था

बेंगलुरु : आक्रामक बल्लेबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत सुनिश्चित करने वाले यूसुफ पठान पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर से सहमत नहीं हैं जिन्होंने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की गेंदबाजी को ‘पोपटवाडी आक्रमण’ करार दिया था. पठान के 60 रन की बदौलत केकेआर ने आरसीबी के 186 रन के लक्ष्य को हासिल किया. पठान ने […]

बेंगलुरु : आक्रामक बल्लेबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत सुनिश्चित करने वाले यूसुफ पठान पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर से सहमत नहीं हैं जिन्होंने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की गेंदबाजी को ‘पोपटवाडी आक्रमण’ करार दिया था. पठान के 60 रन की बदौलत केकेआर ने आरसीबी के 186 रन के लक्ष्य को हासिल किया.

पठान ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘जब टीमें आईपीलए जैसे बडे टूर्नामेंट में खेल रही हैं तो जो भी टीम खेल रही है, या कोई बल्लेबाजी क्रम और विशेषकर किसी गेंदबाजी आक्रमण को पोपटवाडी आक्रमण नहीं कहा जा सकता.’ गावस्कर ने स्टूडियो में चर्चा के दौरान आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण को ‘पोपटवाडी आक्रमण’ कहा था.
पठान ने कहा, ‘‘यह उनका नजरिया था. उन्होंने जो भी कहा अपनी समझ के अनुसार कहा। लेकिन वरुण आरोन और शेन वाटसन को देखिये. वे दोनों अपनी उपलब्धियों के कारण अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.’ इस आलराउंडर ने कहा कि जब आरसीबी की गेंदबाजी सही होगी तो वह बिलकुल अलग टीम बन जाएगी.
उन्होंने कहा, ‘‘आरसीबी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी मजबूत बल्लेबाजी की तुलना में उनकी गेंदबाजी नहीं चल रही. यह सिर्फ दो से तीन मैचों की बात है और अगर उनके गेंदबाज चलते हैं तो वह बिलकुल ही अलग टीम बन जाएगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें