रियो ओलंपिक में देश के ‘गुडविल एंबसेडर’ होंगे सचिन तेंदुलकर, स्वीकारा प्रस्ताव
मुंबई : क्रिकेट जगत के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारतीय ओलंपिक संघ के उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, जिसमें उनसे रियो ओलंपिक में भारतीय दल का ‘गुडविल एंबसेडर’ बनने की गुजारिश की गयी थी. ओलंपिक संघ को लिखे पत्र में सचिन तेंदुलकर ने लिखा है कि मेरे लिए यह सम्मान […]
मुंबई : क्रिकेट जगत के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारतीय ओलंपिक संघ के उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, जिसमें उनसे रियो ओलंपिक में भारतीय दल का ‘गुडविल एंबसेडर’ बनने की गुजारिश की गयी थी.
Sachin Tendulkar accepts IOA invitation to become India's goodwill ambassador at #Rio2016 (In pic-His letter to IOA) pic.twitter.com/3DT0WlYL98
— ANI (@ANI) May 3, 2016
ओलंपिक संघ को लिखे पत्र में सचिन तेंदुलकर ने लिखा है कि मेरे लिए यह सम्मान की बात होगी. उन्होंने लिखा है कि मैंने 24 साल तक देश का प्रतिनिधित्व किया है और आज भी अपने बैट के जरिये देश की सेवा में जुटा हूं. मुझे खेल और खिलाड़ियों के लिए किये जाने वाले कार्य विशेष रूप से पसंद हैं.
उन्होंने लिखा है कि यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी कि मैं रियो ओलंपिक से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट से मिल पाऊंगा. साथ ही उनके अनुभव और तैयारियों के बारे में जान पाऊंगा.
उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि मैं रियो ओलंपिक का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं और मुझे आगे की प्रक्रिया के लिए आपके जवाब का इंतजार रहेगा. इस महाद्वीप के तमाम खिलाड़ियों को मैं शुभकामनाएं देता हूं.
गौरतलब है कि बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान को रियो ओलंपिक में भारतीय दल का सद्भावना दूत बनाये जाने पर कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने विरोध किया था. जिसके बाद ओलंपिक संघ ने सचिन तेंदुलकर और अभिनव बिंद्रा के सामने सद्भावना दूत बनने का प्रस्ताव रखा था.