विजय हजारे ट्राफी में दिन रात्रि मैचों की सलाह
नयी दिल्ली: अनिल कुंबले की अगुवाई वाली बीसीसीआई की तकनीकी समिति ने आज विजय हजारे ट्राफी राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप में दिन रात्रि के मैच आयोजित करने के प्रस्ताव पर चर्चा की. अभी तक घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट में केवल एनकेपी साल्वे टूर्नामेंट ही दूधिया रोशनी में खेला जाता है लेकिन तकनीकी समिति विजय हजारे ट्राफी के […]
नयी दिल्ली: अनिल कुंबले की अगुवाई वाली बीसीसीआई की तकनीकी समिति ने आज विजय हजारे ट्राफी राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप में दिन रात्रि के मैच आयोजित करने के प्रस्ताव पर चर्चा की.
अभी तक घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट में केवल एनकेपी साल्वे टूर्नामेंट ही दूधिया रोशनी में खेला जाता है लेकिन तकनीकी समिति विजय हजारे ट्राफी के मैच भी दूधिया रोशनी में आयोजित करना चाहती है. कुंबले की अध्यक्षता में समिति की आज यहां बैठक हुई.
तकनीकी समिति के एक सदस्य ने कहा, “हम यहां तक चाहते हैं कि विजय हजारे ट्राफी के क्षेत्रीय मैच भी दिन रात्रि के हों. यदि उत्तर क्षेत्र में मोहाली या कोटला तथा दक्षिण क्षेत्र में चेपक या चिन्नास्वामी पर मैच हो रहा है तो उसे दूधिया रोशनी में आयोजित किया जा सकता है. हम पहले ही लिस्ट ए मैचों में रंगीन पोशाक और कूकाबुरा गेंद का उपयोग कर रहे हैं.”