डे नाइट क्लब क्रिकेट के लिये बीसीसीआई से अनुमति मांगेगा कैब

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आज यहां कहा कि बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) को देश में प्रस्तावित दिन रात्रि टेस्ट मैच के आयोजन की तैयारियों से पहले दिन रात्रि क्लब क्रिकेट मैच आयोजित करने लिये बीसीसीआई से अनुमति लेनी होगी. गांगुली ने आज यहां एक प्रचार कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘हां हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 9:45 PM

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आज यहां कहा कि बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) को देश में प्रस्तावित दिन रात्रि टेस्ट मैच के आयोजन की तैयारियों से पहले दिन रात्रि क्लब क्रिकेट मैच आयोजित करने लिये बीसीसीआई से अनुमति लेनी होगी.

गांगुली ने आज यहां एक प्रचार कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘हां हम भविष्य में गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच का आयोजन करना चाहते हैं. हमें पूरी तरह से तैयार रहना होगा. हम दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से स्थानीय चार दिवसीय मैच का आयोजन करना चाहेंगे लेकिन इसके लिये हमें पहले बोर्ड से अनुमति लेनी होगी. ” कैब अगले महीने होने वाली अपनी सुपर लीग फाइनल में गुलाबी गेंद से दिन रात्रि मैच का आयोजन करने पर विचार कर रहा है.

इंडियन प्रीमियर लीग के वर्तमान टूर्नामेंट के बारे में उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स चोटी के खिलाडियों के चोटिल होने के कारण फीका प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘धौनी की टीम में चोटों को लेकर कुछ परेशानियां है और इससे उनकी संभावनाओं को झटका लगा है. ” बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर, जो लोकसभा सांसद भी हैं, ने हाल में मैच फिक्सिंग में शामिल खिलाडियों के लिये दस साल की जेल का प्रावधान करने की सिफारिश करने वाला विधेयक पेश किया था.

इस बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने कहा, ‘‘फिक्सिंग निश्चित तौर पर गंभीर अपराध है लेकिन सजा क्या होगी यह फैसला अदालत या बीसीसीआई को करना है. मुझे नहीं लगता कि मेरे लिये इस पर टिप्पणी करना सही होगा. ” गांगुली ने सचिन तेंदुलकर को रियो ओलंपिक के भारतीय दल का सदभावना दूत नियुक्त करने के फैसले का भी स्वागत किया. उन्होंने कहा, ‘‘हर चीज पर अपने विचार व्यक्त करना सही नहीं होता है. मैं भारतीय दल को शुभकामनाएं देता हूं. मैं उन सभी की सफलता की कामना करता हूं. ”

Next Article

Exit mobile version