मुंबई : दुनिया के महान क्रिकेटरों में शामिल क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर जिन्हें रिकार्ड सचिन रमेश तेंदुलकर के नाम से भी जाना जाता है. उनका एक रिकार्ड अब सेफ नहीं है. इंग्लैंड के महान बल्लेबाज एलिस्टर कुक जल्द ही सचिन का एक बड़ा रिकार्ड ध्वस्त करने वाले हैं. 19 मई से श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड को तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलनी है. सब कुछ सही रहा तो इसी दौरान कुक सचिन के रिकार्ड को तोड़ सकते हैं और टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच डालेंगे.
दरअसल कुक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हजार रन से महज 36 रन दुर हैं और पूरी संभावना है कि कुक यह रन श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में ही पूरी कर लेंगे. कुक अगर ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो वो सबसे कम उम्र में 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी यह रिकार्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है.