फिक्सिंग पर बोले कोहली, अगर कोई गलत विकल्प चुनता है तो उस पर नियंत्रण नहीं कर सकते

नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की राय है कि मैच फिक्सिंग को हटाने के लिये आप कितना ही भरसक प्रयत्न करो लेकिन यह हमेशा ही व्यक्तिगत खिलाड़ी पर निर्भर करेगी कि वह कौन सा विकल्प चुनता है. यह पूछने पर कि क्या क्रिकेट अधिकारियों ने मैच फिक्सिंग को दूर करने के लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 9:35 PM

नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की राय है कि मैच फिक्सिंग को हटाने के लिये आप कितना ही भरसक प्रयत्न करो लेकिन यह हमेशा ही व्यक्तिगत खिलाड़ी पर निर्भर करेगी कि वह कौन सा विकल्प चुनता है. यह पूछने पर कि क्या क्रिकेट अधिकारियों ने मैच फिक्सिंग को दूर करने के लिये काफी प्रयास किया गया है तो कोहली ने सीएनएन न्यूज 18 से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अधिकारी उतना तो कर रहे हैं कि वे खेल को साफ सुथरा रख सकें.

आप निश्चित रुप से किसी के कमरे में जाकर यह नहीं कह सकते कि आप किसी से इस तरह से बात मत कीजिये. ” उन्होंने कहा, ‘‘वे नियम बना सकते हैं और आप इतना ही कर सकते हैं. अंतत: यह व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह किस तरह के फैसले करना चाहता है.
अगर कोई कुछ गलत करने का विकल्प चुनता है तो यह मायने नहीं रखता कि आप कितना नियंत्रण करते हो. ” कोहली ने कहा कि वह खुद को ‘भाग्यशाली’ समझते हैं कि उन्होंने ऐसी किसी चीज का सामना नहीं किया है और वह अपनी पूरी जिंदगी में इसी तरह ही रहना चाहेंगे.

Next Article

Exit mobile version