पहले वनडे के लिए आस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा, पेटिनसन को जगह नहीं

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज जेम्स पेटिनसन को रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया है. कप्तान माइकल क्लार्क ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में टीम की घोषणा की जिसके मुताबिक नाथन कोल्टर नील और क्लाइंट मैकाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2014 12:16 PM

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज जेम्स पेटिनसन को रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया है.

कप्तान माइकल क्लार्क ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में टीम की घोषणा की जिसके मुताबिक नाथन कोल्टर नील और क्लाइंट मैकाय नई गेंद से आक्रमण की शुरुआत करेंगे. इससे पहले आस्ट्रेलिया ने एशेज श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले मैन आफ द सीरीज मिशेल जानसन को भी पहले वनडे से आराम दिया था.

सलामी बल्लेबाज शान मार्श भी पहले वनडे के लिए टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. आरोन फिंच के डेविड वार्नर के साथ पारी की शुरुआत करने की उम्मीद है जबकि शेन वाटसन तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं.

पहले वनडे के लिए आस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश इस प्रकार है:

माइकल क्लार्क (कप्तान), जार्ज बेली, नाथन कोल्टर नील, जेवियर डोहर्टी, जेम्स फाकनर, आरोन फिंच, ब्रैड हैडिन, क्लाइंट मैकाय, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वार्नर और शेन वाटसन.

Next Article

Exit mobile version