हैदराबाद : भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन दिन रात्रि टेस्ट मैच खेलने के लिये इंतजार नहीं कर सकते हैं और उनका मानना है कि इससे क्रिकेट को फायदा होगा. भारत इस साल घरेलू सत्र के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ दिन रात्रि टेस्ट मैच खेल सकता है. भारत इस सत्र में 13 टेस्ट मैच खेलेगा. धवन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हम उत्साहित हैं. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि बदलाव अच्छा होता है. यदि सब कुछ सही रहा तो यह बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिये भी नयी चीज होगी. ”
धवन और सनराइजर्स हैदराबाद के उनके साथी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि टी20 क्रिकेट में बडा बदलाव लेकर आया है क्योंकि छोटे प्रारुप में खिलाडियों से अधिक चुस्ती और तेजी की उम्मीद की जाती है. भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘यह हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. टेस्ट क्रिकेट भी चुनौतीपूर्ण है. प्रत्येक प्रारुप की अपनी चुनौतियां होती हैं. टेस्ट क्रिकेट में आपको अच्छी गेंदबाजी करनी होती है लेकिन टी20 में आपको तमाम चीजों का ध्यान रखना होता है. टी20 गेंदबाज को तेजतर्रार बनाता है. इससे वे जानते हैं कि कैसे चीजें बड़ी तेजी से बदलती हैं और बल्लेबाज के अनुसार कैसे बदलाव करना है. ”
उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप आईपीएल के पहले सत्र को देखो तो कुछ सीमित चीजें ही हुई जैसे बाउंसर, यार्कर या धीमी गेंद. लेकिन पिछले दो वर्षों में आपने कई तरह की धीमी गेंद और धीमे बाउंसर देखे होंगे इससे खिलाड़ी तेजतर्रार बनते हैं. ”
धवन ने कहा कि टी20 अब टेस्ट क्रिकेट के लिये भी रास्ता तय कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि बल्लेबाजों के लिये भी क्योंकि टी20 के कारण हमने आईपीएल के शाट टेस्ट क्रिकेट में भी ला रहे हैं. इसलिए क्रिकेट में जो क्रांति आयी है वह टी20 के बाद आयी है. ”