IPL : कल मुंबई बनाम हैदराबाद के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला
विशाखापत्तनम : एक हफ्ते के ब्रेक के बाद तरोताजा होकर वापसी करने वाली मुंबई इंडियंस कल यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बेहतरीन फार्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी जीत की लय जारी रखने की कोशिश करेगी. पंजाब, कोलकाता और पुणे के खिलाफ लगातार तीन जीत दर्ज करने के बाद मुंबई को […]
विशाखापत्तनम : एक हफ्ते के ब्रेक के बाद तरोताजा होकर वापसी करने वाली मुंबई इंडियंस कल यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बेहतरीन फार्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी जीत की लय जारी रखने की कोशिश करेगी. पंजाब, कोलकाता और पुणे के खिलाफ लगातार तीन जीत दर्ज करने के बाद मुंबई को एक हफ्ते का ब्रेक मिला और वह सनराइजर्स को पस्त करने के लिए बेकरार होगी जिसने बीती रात गुजरात लायंस पर पांच विकेट से जीत दर्ज की.
हैदराबाद और मुंबई दोनों 10-10 अंक लेकर तालिका में बीच में हैं, जिन्होंने क्रमश: आठ और नौ मैचों में पांच जीत दर्ज की हैं. दोनों टीमें 18 अप्रैल को एक दूसरे से भिडी थीं, जिसमें सनराइजर्स ने 15 गेंद रहते सात विकेट से जीत दर्ज की थी और मुंबई की टीम बदला चुकता करने के लिए बेताब होगी. मुंबई और हैदराबाद दोनों को अपने कप्तान के रुप में अच्छे बल्लेबाज मिले हैं जो अभी तक आईपीएल नौ में रन मशीन साबित हो रहे हैं.
रोहित शर्मा ने अभी तक 383 रन और डेविड वार्नर ने 410 रन बनाये हैं. मुंबई के लिए अंबाती रायुडू और पार्थिव पटेल ने अपने कप्तान के असफल होने के बाद टीम के लिए योगदान दिया जबकि हैदराबाद के लिए शिखर धवन ने वार्नर के अलावा बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठायी है.
न्यूजीलैंड के मिशेल मैक्लेनघन ने मुंबई के लिए 13 विकेट चटकाये हैं और सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 12 विकेट हासिल कर हैदराबाद के लिए यह काम किया है. अन्यों में जसप्रीत बुमराह और टिम साउदी ने क्रमश: 11 और सात विकेट चटकाये हैं तथा मुंबई के लिए अगले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं. इसी तरह बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान (10 विकेट) हैदराबाद के लिए अहम साबित हुए हैं और बरिंदर सरन (छह विकेट) ने भी योगदान दिया है.
हालांकि मुंबई के स्पन विभाग ने हैदराबाद से बेहतर किया है जिसमें हरभजन सिंह (पांच विकेट) और हार्दिक एवं कुणाल पांड्या बंधुओं (तीन तीन विकेट) ने टीम के लिए अहम योगदान दिया है. हैदराबाद के स्पिनर कर्ण शर्मा, ए आशीष रेड्डी, दीपक हुड्डा और बिपुल शर्मा इतना प्रभाव नहीं डाल सके हैं.