फिटनेस परीक्षण में हिस्सा नहीं लेंगे अफरीदी

कराची : पाकिस्तान के सदाबहार आलराउंडर शाहिद अफरीदी और सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने क्रिकेट बोर्ड के अपने वर्तमान में अनुबंधित खिलाडियों के लिये चार दिवसीय फिटनेस परीक्षण में भाग नहीं लेने का फैसला कया है. यहां तक कि इंजमाम उल हक की अगुवाई वाली नयी चयनसमिति ने अफरीदी, सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद और उमर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 5:41 PM

कराची : पाकिस्तान के सदाबहार आलराउंडर शाहिद अफरीदी और सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने क्रिकेट बोर्ड के अपने वर्तमान में अनुबंधित खिलाडियों के लिये चार दिवसीय फिटनेस परीक्षण में भाग नहीं लेने का फैसला कया है. यहां तक कि इंजमाम उल हक की अगुवाई वाली नयी चयनसमिति ने अफरीदी, सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद और उमर अकमल को इंग्लैंड दौरे के लिये एबोटाबाद में एक महीने के शिविर के लिये टीम में नहीं चुना.

इन तीनों को हालांकि फिटनेस परीक्षण के लिये उपस्थित होने के लिये कहा. हफीज की शिविर में उपस्थिति भी फिटनेस पर निर्भर है. उन्हें भी लाहौर में आज से शुरू हुए फिटनेस परीक्षण में आने के लिये कहा गया है.
अफरीदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने पीसीबी को बता दिया है कि मैं घुटने की परेशानी के कारण फिटनेस परीक्षण के लिये उपलब्ध नहीं रहूंगा. ” दूसरी तरफ ने कहा कि वह घुटने की चोट से अभी पूरी तरह नहीं उबरे हैं और इसलिए परीक्षण के लिये नहीं जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version