सचिन से बेहतर खिलाड़ी थे कांबली : कपिल देव
पुणे : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारत को पहला विश्वकप दिलाने वाले कपिल देव की नजर में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से बेहतर खिलाड़ी विनोद कांबली थे. कपिल ने सचिन की तुलना में कांबली को टैंलेंटेड क्रिकेटर बताया. दरअसल एक कार्यक्रम में कपिल देव से पूर्व क्रिकेटरों के बारे में पूछा गया […]
पुणे : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारत को पहला विश्वकप दिलाने वाले कपिल देव की नजर में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से बेहतर खिलाड़ी विनोद कांबली थे. कपिल ने सचिन की तुलना में कांबली को टैंलेंटेड क्रिकेटर बताया.
दरअसल एक कार्यक्रम में कपिल देव से पूर्व क्रिकेटरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, एक खिलाड़ी की सफलता के लिए उसके मित्रों और उसके घर का सपोर्ट अधिक मायने रखता है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और उनके बचपन के दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली का उदाहरण दिया और कहा, सचिन की तुलना में कांबली अधिक टैंलेंटेड खिलाड़ी थे, लेकिन सचिन की तुलना में उनके दोस्तों का साथ और परिवार वालों का सपोर्ट उन्हें नहीं मिल पाया. कपिल ने कहा, एक खिलाड़ी के लिए बेहतर पारिवारिक माहौल बहुत जरूरी होता है. फैमिली का सपोर्ट टॉप टैलेंट को टॉप स्टार बनाता है.
सचिन और कांबली ने एक साथ क्रिकेट का सफर आरंभ किया, लेकिन कांबली का फैमिली सपोर्ट और उनके मित्रों का साथ सचिन से अलग था, इसलिए आप सब जानते हैं कि सचिन कहां पर हैं और कांबली के साथ क्या हुआ. सचिन ने 24 साल तक क्रिकेट की सेवा की और कांबली गायब हो गये.
कपिल ने कहा, टैलेंट जरूरी है किसी खिलाड़ी के लिए, लेकिन उससे भी कहीं अधिक जरूरी है उसे अपने परिवारवालों का साथ, उसके दोस्तों का साथ, उसके भाई-बहनों का साथ. कपिन ने कार्यक्रम में मौजूद सभी माता-पिता से आग्रह किया कि आप अपने बच्चों को खुब सपोर्ट करें. उन्हें मैदान तक ले जाएं लेकिन मैदान पर वो कैसा पदर्शन कर रहा है उससे मतलब नहीं रखना चाहिए. ज्ञात हो सचिन और कांबली बचपन के दोस्त हैं उन्हें स्कूल जीवन में साथ खेलते हुए क्रिकेट का सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड बनाया था, जो कि कई वर्षों तक उनका रिकार्ड कोई नहीं तोड़ पाया था.