क्रिस गेल की बेटी ”ब्‍लश” की पहली तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल

नयी दिल्‍ली : वेस्‍टइंडीज के तूफानी बल्‍लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के ओपनर क्रिस गेल कुछ दिनों पहले पापा बने हैं. उन्‍होंने मदर्स डे पर एक बड़ा धमाका किया है, वो भी सोशल म‍ीडिया पर. हालांकि गेल हमेशा सोशल मीडिया पर एक्‍टिव रहते हैं. मैदान के अंदर गेल अपने समर्थकों को जितना रोमांचित करते रहते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 4:19 PM

नयी दिल्‍ली : वेस्‍टइंडीज के तूफानी बल्‍लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के ओपनर क्रिस गेल कुछ दिनों पहले पापा बने हैं. उन्‍होंने मदर्स डे पर एक बड़ा धमाका किया है, वो भी सोशल म‍ीडिया पर. हालांकि गेल हमेशा सोशल मीडिया पर एक्‍टिव रहते हैं. मैदान के अंदर गेल अपने समर्थकों को जितना रोमांचित करते रहते हैं उतना ही मैदान के बाहर भी सोशल मीडिया पर भी.

इस बार उन्‍होंने सोशल मीडिया में अपने और अपने परिवार की तसवीर शेयर की है. तसवीर में उनकी पत्नी नताशा और बेटी ब्‍लश नजर आ रही हैं. गेल की बेटी की यह पहली तसवीर है जिसे गेल ने अपने चाहने वालों के लिए सोशल मीडिया में शेयर किया है.

मदर्स डे पर गेल ने अपनी पत्नी और बेटी की तसवीर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया और अपने समर्थकों को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी. उन्‍होंने इसके साथ ही एक सुंदर सा मैसेज भी लिखा. गेल ने अपनी पत्नी को लिखा, पिछले कुछ सालों से तुम्‍हें मैं चिढ़ाकर कहता था, हैपी मदर्स डे. आज यह सही हो गया. हैप्‍पी मदर्स डे ताशा, मैं दुनिया की सभी मां को शुभकामनाएं देता हूं.
गौरतलब हो कि कु़छ दिनों पहले ही गेल पापा बने हैं. उनकी गर्लफ्रेंड ने एक बच्‍ची को जन्‍म दिया. इस मौके पर गेल आईपीएल का मैच बीच में ही छोड़कर स्‍वदेश लौट गये थे. हालांकि कुछ दिनों की छुट्टी के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स के साथ जुड़ चुके हैं. हालांकि गेल इस आईपीएल में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है.

Next Article

Exit mobile version