मुंबई : महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में भारतीय टीम पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए आज यहां से न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गई. वनडे के बाद दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी खेली जाएगी.वनडे मैचों की शुरुआत 19 जनवरी से नेपियर में होगी और इसका अंत 31 जनवरी को वेलिंगटन में होगा. श्रृंखला के बाकी मैच हैमिल्टन (22 और 28 जनवरी) और आकलैंड (25 जनवरी) में खेले जाएंगे.
एकदिवसीय श्रृंखला के बाद टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी जिसका पहला मैच आकलैंड में छह से 10 फरवरी तक होगा. दूसरा और अंतिम मैच 14 से 18 फरवरी तक वेलिंगटन में खेला जाएगा. भारतीय टीम टेस्ट श्रृंखला से पहले दो और तीन फरवरी को वांगेरेई में दो दिवसीय अभ्यास मैच में भी हिस्सा लेगी.
टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, जहीर खान, मुरली विजय और उमेश यादव आज टीम के साथ रवाना नहीं हुए और इनके एक हफ्ते बाद जाने का कार्यक्रम है. भारतीय टीम द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए कुल नौवीं बार और 2008-09 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है.
भारतीय टीम इस प्रकार हैं:
वनडे: महेंद्र सिंहधौनी(कप्तान),शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा, ईश्वर पांडे, स्टुअर्ट बिन्नी और वरुण आरोन.
टेस्ट: महेंद्र सिंहधौनी(कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, अंबाती रायुडू, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, ईश्वर पांडे, जहीर खान, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और रिद्धिमान साहा.