कोहली ने क्रिसे गेल और सरफराज को टीम से बाहर निकाला, सचिन को दिया मौका !

मुंबई : आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्‍तान विराट कोहली इन दिनों काफी अच्‍छे फॉर्म में हैं, लेकिन उनकी टीम का पदर्शन उतना खास नहीं है. कारण कई हैं, लेकिन उसमें बड़ा कारण उनके धमाकेदार ओपनर क्रिस गेल के बल्‍ले का खामोश रहना है. इसके अलावा टीम की गेंदबाजी और फिल्‍डिंग काफी खराब रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 4:28 PM

मुंबई : आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्‍तान विराट कोहली इन दिनों काफी अच्‍छे फॉर्म में हैं, लेकिन उनकी टीम का पदर्शन उतना खास नहीं है. कारण कई हैं, लेकिन उसमें बड़ा कारण उनके धमाकेदार ओपनर क्रिस गेल के बल्‍ले का खामोश रहना है. इसके अलावा टीम की गेंदबाजी और फिल्‍डिंग काफी खराब रही है. इसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा है.

इधर मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार कोहली ने खुलासा किया है कि क्रिस गेल को टीम से आराम नहीं दिया गया, बल्कि उन्‍हें टीम से खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया है. उसके अलावा कोहली ने उनके प्रमुख बल्‍लेबाज सरफराज को लेकर भी एक खुलासा किया है. कोहली ने कहा, उनकी फिटनेस के कारण उन्‍हें प्‍लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जा सका है.

कोहली ने अपनी टीम में गेल और सरफराज को हटाकर सचिन बेबी को शामिल किया है. कल के मैच में सचिन बेबी ने शानदार पारी खेली और अपने टीम के जीत में अहम भूमिका निभायी थी. दूसरी ओर गेल और सरफराज लगातार असफल हो रहे है.

सूत्रों के अनुसार कोहली सरफराज के मोटापे के कारण खासे नाराज हैं. सरफराज अच्‍छे बल्‍लेबाजी हैं, लेकिन उनका फिटनेस काफी खराब रहा है. कोहली ने इशारों में कहा, सरफराज जानते हैं कि उन्‍हें कहां पर सुधार करनी है. कोहली ने कहा, आप ये बोलकर बहाना नहीं बना सकते कि आउट फिल्‍ड खराब थी. कोहली ने कहा, कोई भी मैच केवल बल्‍लेबाजी के दम पर नहीं जीती जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version