गांगुली ने धौनी की कप्तानी पर सवाल उठाया
नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि अगर सीमित ओवरों की टीम के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 2019 विश्व कप में भारतीय टीम की अगुआई करते हैं तो उन्हें हैरानी होगी और कहा कि जल्द ही कप्तानी विराट कोहली को सौंपी जा सकती है. गांगुली ने कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को […]
नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि अगर सीमित ओवरों की टीम के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 2019 विश्व कप में भारतीय टीम की अगुआई करते हैं तो उन्हें हैरानी होगी और कहा कि जल्द ही कप्तानी विराट कोहली को सौंपी जा सकती है. गांगुली ने कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को इस मुद्दे पर फैसला करना चाहिए जिससे कि टीम भविष्य की योजना बना सके.
गांगुली ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘‘धौनी नौ साल से कप्तान है जो लंबा समय है. उसने जिस तरह कप्तान की जिम्मेदारी निभाई वह कमाल थी लेकिन क्या उसमें क्षमता है कि अगले चार साल में भारत को 2019 में विश्व कप में ले जाए. क्या उसमें चार साल तक और बने रहने की क्षमता है. वह पहले ही टेस्ट क्रिकेट छोड़ चुका है और अब सिर्फ एकदिवसीय और टी20 मैचों में खेलता है.’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए चयनकर्ताओं को जवाब ढूंढना होगा कि क्या धोनी 2019 में अगुआई करेगा. अगर जवाब नहीं है तो फिर नया कप्तान ढूंढिए. अगर जवाब हां है, जो मुझे काफी हैरानी भरा लगता है, तो धौनी को बरकरार रहना चाहिए.’ गांगुली ने पूछा, ‘‘दुनिया की सभी टीमें अपने भविष्य की योजना बनाती हैं. लेकिन चयनकर्ताओं से मेरा सवाल है कि तीन से चार साल बाद क्या वे एमएस धौनी को भारतीय कप्तान देखते हैं.’
गांगुली ने हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते रहने के लिए धौनी का समर्थन किया क्योंकि भारत को अब भी उनकी जरुरत है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा कि उसे क्रिकेट छोड़ने की जरुरत है. मुझे लगता है कि उसे छोटे प्रारुपों में खेलना जारी रखना चाहिए. भारत को अब भी सीमित ओवरों की क्रिकेट में उसकी जरुरत है.’ गांगुली ने टेस्ट कप्तान के रुप में उपलब्धियों के लिए कोहली की तारीफ भी की.
उन्होंने कहा, ‘‘विराट कोहली हर समय बेहतर हो रहा है. निरंतरता के मामले में वह संभवत: दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. उसकी मानसिक उर्जा बेजोड़ है. मैदान पर उसकी रवैया बेहतरीन है. टेस्ट कप्तान के रुप में उसका रिकार्ड शानदार है.’ उन्होंने कहा, ‘‘कोहली को कप्तान नियुक्त करने का फैसला इस पर निर्भर करेगा कि धौनी यहां से किधर जाता है. उसके सम्मान में कोई कमी नहीं आई है, वह देश के महानतम कप्तानों में से एक है.’