Loading election data...

फिलीप ह्यूज की मौत के बाद हेलमेट अनिवार्य करने पर विचार कर रहा है ऑस्ट्रेलिया

सिडनी : मैदान पर चोट लगने से क्रिकेटर फिलीप ह्यूज की मौत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा कराई गई समीक्षा में कहा गया है कि बल्लेबाजों और करीबी फील्डरों के लिये हेलमेट अनिवार्य होने चाहिये जबकि दिमागी चोट के शिकार खिलाडियों की जगह स्थानापन्न खिलाडियों को उतारने पर विचार होना चाहिये. आस्ट्रेलिया के लिये 26 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 3:17 PM

सिडनी : मैदान पर चोट लगने से क्रिकेटर फिलीप ह्यूज की मौत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा कराई गई समीक्षा में कहा गया है कि बल्लेबाजों और करीबी फील्डरों के लिये हेलमेट अनिवार्य होने चाहिये जबकि दिमागी चोट के शिकार खिलाडियों की जगह स्थानापन्न खिलाडियों को उतारने पर विचार होना चाहिये.

आस्ट्रेलिया के लिये 26 टेस्ट खेल चुके ह्यूज को नवंबर 2014 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चोट लगी थी जिसकी वजह से उसने दम तोड दिया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मामले की स्वतंत्र जांच कराई थी. उस समय ह्यूज ने जो हेलमेट पहना था, वह सही नहीं था. उसमें सुरक्षा के पूरे उपाय नहीं थे. समीक्षा करने वाले बैरिस्टर डेविड करटेन ने कहा कि यदि ह्यूज ने आधुनिक हेलमेट पहना होता तो वह बच सकता था.

उन्‍होंने 62 पन्ने की रिपोर्ट में कहा कि प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिये हेलमेट अनिवार्य कर देना चाहिये. उनके अलावा विकेटकीपर और नजदीकी फील्डरों के लिये भी हेलमेट अनिवार्य होना चाहिये. इसमें यह भी कहा गया कि स्थानापन्न खिलाडी भी विकल्प हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version