गांगुली बन सकते हैं बीसीसीआई सचिव, अध्‍यक्ष पद के लिए ठाकुर की दावेदारी मजबूत

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और कोलकाता क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष सौरव गांगुली बीसीसीआई के अगले सचिव बन सकते हैं. मीडिया में जो खबरें हैं उसके अनुसार ऐसी संभावना बन रही है कि गांगुली को यह पद सौंपा जा सकता है. वेबसाइट क्रिक बज के अनुसार शशांक मनोहर के बीसीसीआई अध्‍यक्ष पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 3:41 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और कोलकाता क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष सौरव गांगुली बीसीसीआई के अगले सचिव बन सकते हैं. मीडिया में जो खबरें हैं उसके अनुसार ऐसी संभावना बन रही है कि गांगुली को यह पद सौंपा जा सकता है.

वेबसाइट क्रिक बज के अनुसार शशांक मनोहर के बीसीसीआई अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देने के बाद खाली पद पर वर्तमान बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. अगर ऐसा होता है कि ठाकुर बीसीसीआई अध्‍यक्ष बन जाते हैं तो बीसीसीआई सचिव का पद खाली हो जाएगा. वैसी स्थिति में अध्‍यक्ष के पास विशेषाधिकार है कि वो सचिव के पद पर किसी को बैठा सकते हैं. वैसे में सौरव गांगुली का सचिव बनना लगभग तय माना जा रहा है.

ठाकुर को क्रिकेट और राजनीति की गहरी पैठ है और वैसे में उन्‍हें बीसीसीआई अध्‍यक्ष का पद संभालने में कोई परेशानी नहीं होगी. हालांकि बीसीसीआई अध्‍यक्ष पद के लिए दो और नाम सामने आ रहे हैं. वर्तमान आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्‍ला और पूर्व बीसीसीआई कोषाध्‍यक्ष शिर्के. गौरतलब हो कि कल आईसीसी अध्‍यक्ष पद के चुनाव के लिए शशांक मनोहर ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया और अभी यह पद खाली है.

Next Article

Exit mobile version