IPL : ”पोलार्ड” और ”बटलर” की तूफानी पारियों से मुंबई जीता

बेंगलुरु : गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद कीरोन पोलार्ड और जोस बटलर की तूफानी पारियों से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को छह विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने लोकेश राहुल (नाबाद 68) के जुझारु अर्धशतक की बदौलत चार विकेट पर 151 रन बनाए जिसके जवाब में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 5:01 PM

बेंगलुरु : गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद कीरोन पोलार्ड और जोस बटलर की तूफानी पारियों से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को छह विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने लोकेश राहुल (नाबाद 68) के जुझारु अर्धशतक की बदौलत चार विकेट पर 151 रन बनाए जिसके जवाब में मुंबई इंडियन्स ने पोलार्ड (नाबाद 35) और बटलर (नाबाद 29) के बीच पांचवें विकेट की सिर्फ 3.3 ओवर में 55 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 18.4 ओवर में चार विकेट पर 153 रन बनाकर जीत दर्ज की.

अंबाती रायुडू ने भी 44 रन की उपयोगी पारी खेली. पोलार्ड ने 19 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और तीन चौके मारे जबकि बटलर ने 11 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और तीन छक्के जड़े. आरसीबी की ओर से तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने 37 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चाहल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.

इससे पहले राहुल ने 53 गेंद की अपनी पारी में चार छक्के और तीन चौके मारने के अलावा सचिन बेबी (13 गेंद में नाबाद 25) के साथ पांचवें विकेट के लिए 4.3 ओवर में 53 रन की अटूट साझेदारी की. आरसीबी की टीम ने अंतिम सात ओवर में 82 रन जुटाए लेकिन इसके बावजूद यह आईपीएल नौ में उसका सबसे कम स्कोर रहा.

मुंबई की ओर से बायें हाथ के स्पिनर कृणाल पंड्या ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर एक विकेट चटकाया. मिशेल मैकलेनाघन (35 रन पर एक विकेट) और टिम साउथी (27 रन पर एक विकेट) ने भी एक एक विकेट हासिल किया.

मुंबई के अब 11 मैचों में छठी जीत से 12 अंक हो गए हैं जबकि आरसीबी के 10 मैचों में सिर्फ आठ अंक हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने दूसरे ओवर में ही पार्थिव पटेल (01) का विकेट गंवाया जिन्होंने श्रीनाथ अरविंद की गेंद पर स्लिप में शेन वाटसन को कैच थमाया.

कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिस जोर्डन का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया. रायुडू ने भी अरविंद पर चौका और छक्का मारा. टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 39 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली ने इसके बाद गेंद वरुण आरोन को थमाई और उन्होंने रोहित को एबी डिविलियर्स के हाथों कैच कराके रायुडू के साथ उनकी 58 रन की साझेदारी का अंत किया. रोहित ने 24 गेंद में तीन चौकों की मदद से 25 रन बनाए.

रायुडू ने आरोन के अगले ओवर में छक्का जडा जबकि युवा नितीश राणा (09) ने भी इसी ओवर में छक्का मारा. स्टुअर्ट बिन्नी ने युजवेंद्र चाहल की गेंद पर कवर बाउंड्री में राणा का बेहतरीन कैच लपककर मुंबई को तीसरा झटका दिया. मुंबई को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 68 रन की दरकार थी. पोलार्ड ने वाटसन पर छक्का और चौका मारा लेकिन आरोन ने रायुडू को डिविलियर्स के हाथों कैच करा दिया. रायुडू ने 47 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के मारे.

पोलार्ड और बटलर ने इसके बाद मैच का नक्शा बदल दिया. बटलर ने आरोन पर चौका जड़ा. पोलार्ड ने वाटसन के अगले ओवर में दो चौके और एक छक्का जडकर गेंद और रन के बीच के अंतर को कम किया. बटलर ने भी जोर्डन पर लगातार दो छक्के मारे. टीम को अंतिम दो ओवर में 10 रन की दरकार थी और बटलर ने आरोन पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी.

इससे पहले आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही. बेहतरीन फार्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली (07) ने साउथी पर छक्के के साथ खाता खोला लेकिन इसके बाद तेज गेंदबाज मैकलेनाघन की गेंद को शार्ट थर्ड मैन पर हरभजन सिंह के हाथों में खेल गए. टीम में वापसी कर रहे क्रिस गेल ने एक बार फिर निराश किया और पांच रन बनाने के बाद साउथी की गेंद पर रोहित को कैच दे बैठे.

डिविलियर्स (24) और राहुल ने पारी को संभाला. आरसीबी ने पावर प्ले में दो विकेट पर 25 रन बनाए. राहुल ने जसप्रीत बुमराह पर छक्का और चौका मारा. डिविलियर्स ने 10वें ओवर में आफ स्पिनर हरभजन सिंह पर छक्के के साथ टीम के 50 रन पूरे किए. अगली गेंद पर डिविलियर्स भाग्यशाली रहे जब हरभजन ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया.

डिविलियर्स हालांकि इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और अगले ओवर में बायें हाथ के स्पिनर पंड्या की गेंद पर अंबाती रायुडू को कैच दे बैठे. उन्होंने 27 गेंद का सामना करते हुए एक छक्का और एक चौका मारा.

राहुल ने मैकलेनाघन पर दो चौके और एक छक्का जडकर रन गति बढाने की कोशिश की. शेन वाटसन (15) ने बुमराह पर छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर तेज रन लेने की कोशिश में रोहित के सटीक निशाने का शिकार बन गए. राहुल ने बुमराह पर दो रन के साथ 16वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया.

राहुल ने साउथी पर एक रन के साथ 42 गेंद में आईपीएल नौ का अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया. राहुल और सचिन ने इसके बाद 18वें ओवर में कीरोन पोलार्ड को निशाना बनाया. राहुल ने पोलार्ड की पहली गेंद पर छक्का जड़ा जबकि सचिन ने अंतिम तीन गेंद पर दो छक्के और एक चौका मारा जिससे ओवर में 23 रन बने. राहुल ने मैकलेनाघन के पारी के अंतिम ओवर में अपना चौथा छक्का जड़ा और अंतिम गेंद में दो रन के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version