Loading election data...

कोहली को अभी सभी प्रारुपों में कप्तान नहीं बनाना चाहिए : गावस्कर

नयी दिल्‍ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अभी सभी तीन प्रारुपों का कप्तान बनाने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और उन्हें टेस्ट टीम की अगुवाई करते हुए सीखने का मौका देना चाहिए. गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘ विराट को अभी सभी प्रारुपों की कप्तानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 7:13 PM

नयी दिल्‍ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अभी सभी तीन प्रारुपों का कप्तान बनाने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और उन्हें टेस्ट टीम की अगुवाई करते हुए सीखने का मौका देना चाहिए.

गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘ विराट को अभी सभी प्रारुपों की कप्तानी नहीं सौंपनी चाहिए. उसे अपनी भूमिका में परिपक्व बनने दो. 2019 विश्व कप अभी काफी दूर है.” गावस्कर की राय एक अन्य भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से इतर है जिन्हें लगता है कि महेंद्र सिंह धौनी 2019 विश्व कप तक सीमित ओवरों की टीम की अगुवाई नहीं कर पाएंगे और वह चाहते हैं कि कोहली को जल्द ही इन प्रारुपों में भी कप्तान बना देना चाहिए.
कोहली इस समय शानदार फार्म में है और वह अभी इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनकी आईपीएल टीम आरसीबी हालांकि टूर्नामेंट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी है और अंकतालिका में छठे स्थान पर है. गावस्कर ने कहा कि इस प्रतियोगिता में गेंदबाजों ने कप्तान कोहली की मेहनत पर पानी फेरा है. उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल में बेंगलूर को गेंदबाजों ने नीचा दिखाया है. कोहली भी अपनी टीम की तरफ अच्छा है. ”

Next Article

Exit mobile version