मुंबई : पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और उभरते हुए सुपरस्टार विराट कोहली के बीच तुलना अनुचित है. सहवाग ने आज यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘किसी को भी दो क्रिकेटरों की तुलना नहीं करनी चाहिए.
Advertisement
कोहली और तेंदुलकर की तुलना जायज नहीं, मेरी भी तुलना तेंदुलकर और विवि रिचर्ड्स से हुई थी : सहवाग
मुंबई : पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और उभरते हुए सुपरस्टार विराट कोहली के बीच तुलना अनुचित है. सहवाग ने आज यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘किसी को भी दो क्रिकेटरों की तुलना नहीं करनी चाहिए. लोगों ने मेरी तुलना तेंदुलकर और विवियन रिचर्ड्स से […]
लोगों ने मेरी तुलना तेंदुलकर और विवियन रिचर्ड्स से की और यह उचित नहीं था क्योंकि मैं जिस युग में खेला वह रिचर्ड्स के युग से अलग था. इसलिए मुझे नहीं लगता कि हमें कोहली की तुलना तेंदुलकर से करनी चाहिए.’ सहवाग ने कहा कि भारत में दिन-रात्रि टेस्ट अच्छी तरह से काम कर सकता है लेकिन उन्होंने कहा कि इसकी आधिकारिक घोषणा होने के बाद ही वह इस मुद्दे पर और अधिक बोलेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया में इस तरह की बातें आई हैं लेकिन इस पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है इसलिए बेहतर होगा कि तब बात की जाए जब बीसीसीआई आधिकारिक रुप से घोषणा करे लेकिन सभी चाहते हैं कि दिन रात्रि टेस्ट होना चाहिए. हमने ऑस्ट्रेलिया में यह देखा और एक पूर्व क्रिकेटर, कमेंटेटर और क्रिकेट प्रशंसक होने के कारण मेरी इच्छा है कि भारत में दिन रात्रि टेस्ट होना चाहिए.’
तेंदुलकर के अलावा भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर फिल्में आने वाली हैं. सहवाग से जब यह पूछा गया कि क्या हम अपने जीवन पर भी फिल्म बनते हुए देखना पसंद करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘अब तक ऐसी कोई पेशकश नहीं आई है.’ किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर ने साथ ही उम्मीद जताई कि अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही उनकी टीम आईपीएल के बाकी बचे चार मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement