ढाका : बांग्लादेश में एक किशोर क्रिकेटर की एक बल्लेबाज ने स्टम्प से पीटकर जान ले ली चूंकि उसने एक नोबाल को लेकर अंपायर को ताना मारा था. पुलिस ने आज कहा कि 16 बरस के बाबुल शिकदार कल ढाका में अपने दोस्तों के साथ एक मैच खेल रहा था जब उसे आउट करार दिया गया. स्थानीय पुलिस प्रमुख भुइयां महबूब हसन ने कहा कि शिकदार ने कहा कि अंपायर ने गेंद को नोबाल करार देकर बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया है. अंपायर ने पिछली गेंद को भी नोबाल करार दिया था.
दुखद : बांग्लादेश के क्रिकेट ग्राउंड में मारपीट, स्टंप से पीट-पीटकर किशोर क्रिकेटर की हत्या
ढाका : बांग्लादेश में एक किशोर क्रिकेटर की एक बल्लेबाज ने स्टम्प से पीटकर जान ले ली चूंकि उसने एक नोबाल को लेकर अंपायर को ताना मारा था. पुलिस ने आज कहा कि 16 बरस के बाबुल शिकदार कल ढाका में अपने दोस्तों के साथ एक मैच खेल रहा था जब उसे आउट करार दिया […]
हसन ने कहा ,‘‘ इससे बल्लेबाज इतना नाराज हो गया कि उसने स्टम्प उठाकर शिकदार को सिर के पीछे दे मारा. वह मैदान पर गिर गया और अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई.’ पुलिस बल्लेबाज की तलाश कर रही है जो मौके से फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement