क्षमता के अनुसार नहीं खेल पाये हम : ओझा

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टीम के प्रदर्शन को क्षमता से कमतर करार देते हुए कहा कि उनके बल्लेबाजों को आगामी मैचों में अच्छी शुरुआत का फायदा उठाकर बडा स्कोर खडा करने की जरुरत है. ओझा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 1:36 PM

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टीम के प्रदर्शन को क्षमता से कमतर करार देते हुए कहा कि उनके बल्लेबाजों को आगामी मैचों में अच्छी शुरुआत का फायदा उठाकर बडा स्कोर खडा करने की जरुरत है. ओझा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह क्षमता से कमतर प्रदर्शन है.

मुझे लगता है कि हमें कमर कसनी होगी और सुनिश्चित करना होगा जो भी 25 या 30 रन बनाकर खेल रहा है वह इसे बडी पारियों में बदले.” लगातार चार जीत से अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंची हैदराबाद की टीम को कल दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ यहां सात विकेट से शिकस्त का सामना करना पडा.

ओझा ने कहा कि टीम इस हार पर विचार करेगी, कडा अभ्यास करेगी और मजबूत वापसी करने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘हर मैच में कुछ लोग गलती करते हैं और कुछ इसका फायदा उठाते हैं. आज के मैच में हम अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेले. हमें कुछ दिनों का आराम मिला है जिसके बाद हम फिर कडा अभ्यास करेंगे. क्रिकेट में आपको नहीं पता कि क्या होने वाला है.”

Next Article

Exit mobile version