16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीआई ने द्रविड को पूरी कोचिंग फीस का भुगतान किया

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड को भारत की अंडर 19 और ए टीम की कोचिंग के लिये दो करोड़ 61 लाख फीस में से बकाया एक करोड़ 30 लाख रुपये भुगतान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर 25 लाख से अधिक के भुगतान की जानकारी में यह जानकारी […]

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड को भारत की अंडर 19 और ए टीम की कोचिंग के लिये दो करोड़ 61 लाख फीस में से बकाया एक करोड़ 30 लाख रुपये भुगतान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर 25 लाख से अधिक के भुगतान की जानकारी में यह जानकारी दी. पिछले महीने की किश्त के साथ बीसीसीआई ने द्रविड को अब पूरा भुगतान कर दिया है. पहली किश्त मार्च में दी गई थी.

अन्य भुगतानों में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को जनवरी से मार्च के बीच कमेंटरी के लिये 89.75 लाख रुपये दिये गए जबकि एल शिवरामाकृष्णन को 26.12 लाख रुपये का भुगतान किया गया. बीसीसीआई ने विभिन्न राज्य संघों को घरेलू टूर्नामेंटों, शिविरों और बुनियादी ढ़ांचे की सब्सिडी के लिये बकाया राशि का भुगतान भी कर दिया गया.
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ को आठ करोड़ 67 लाख रुपये दिये गए जबकि केरल क्रिकेट संघ को एक करोड़ 62 लाख रुपये का भुगतान किया गया. विदर्भ, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, बडौदा और ओडिशा क्रिकेट संघों को 37.12 लाख रुपये दिये गए. दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ को रणजी ट्राफी मैचों की मेजबानी के लिये सब्सिडी और मैच फीस के भुगतान के 88.43 लाख रुपये दिये गए. मुंबई क्रिकेट संघ को 82.77 लाख रुपये का भुगतान हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें