धौनी ने कहा,न्यूजीलैंड के साथ क्रिकेट खेलना चुनौती

नेपियर: घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड को मजबूत टीम करार देते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि उनकी टीम 19 जनवरी से शुरु हो रही वनडे श्रृंखला में मेजबान टीम को हल्के में नहीं ले रही. ‘द न्यूजीलैंड हेराल्ड’ ने धौनी के हवाले से कहा, ‘‘न्यूजीलैंड की टीम शानदार है. उनके पास अच्छे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2014 4:29 PM

नेपियर: घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड को मजबूत टीम करार देते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि उनकी टीम 19 जनवरी से शुरु हो रही वनडे श्रृंखला में मेजबान टीम को हल्के में नहीं ले रही.

‘द न्यूजीलैंड हेराल्ड’ ने धौनी के हवाले से कहा, ‘‘न्यूजीलैंड की टीम शानदार है. उनके पास अच्छे गेंदबाज हैं और हाल में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. विशेषकर स्वदेश में. वे परिस्थितियों को हमारी तुलना में बेहतर जानते हैं और ऐसे खिलाड़ी जो पहले वहां नहीं खेला है उसके लिए यहां खेलना चुनौती होगी.’’ भारत की वनडे टीम पांच मैचों की श्रृंखला के लिए आज यहां पहुंची. वनडे श्रृंखला के बाद दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी होगी.

धौनी ने कहा, ‘‘हम न्यूजीलैंड का हल्के में नहीं ले रहे, हम उन्हें वे सम्मान देंगे जिसके वे हकदार हैं और हमें पता है कि उनके अनुभवी खिलाड़ी इतने खतरनाक हैं कि अकेले दम पर मैच जीत सकते हैं.’’ भारतीय कप्तान का मानना है कि यह दौरा अनुभव के लिहाज से टीम के उनके साथियों के लिए अच्छा होगा क्योंकि वे अगले साल न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप की तैयारी शुरु कर रहे हैं.

धौनी ने कहा, ‘‘यह उनके लिए अच्छा मौका है. यहां के मैदान का आकार कुछ अलग तरह का होता है और क्षेत्ररक्षकों का अनुमान लगाना आसान नहीं होता. हम सामान्यत: जिस तरह से क्षेत्ररक्षण सजाते हैं यह उससे अलग होता है. कुल मिलाकर यह खिलाड़ियों के लिए शानदार दौरा होगा.’’ भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्हें अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर मैं अपने गेंदबाजों से खुश हूं. मैं फिर कहता हूं कि यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. लेकिन अगर विकेट तेज गेंदबाजों के अनुकूल होते हैं तो हमारे पास निश्चित तौर पर ऐसे गेंदबाज हैं जो नई गेंद का फायदा उठा सकते हैं.’’

Next Article

Exit mobile version