नये अध्यक्ष के चुनाव के लिए बीसीसीआई की एसजीएम 22 मई को
नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने 22 मई को मुंबई में आमसभा की विशेष बैठक बुलाई है जिसमें शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद नये अध्यक्ष का चयन किया जायेगा. गोवा क्रिकेट संघ के महासचिव विनोद फडके ने कहा कि एसजीएम 22 मई को मुंबई में होगी और इसका एकमात्र एजेंडा नये अध्यक्ष का चयन है. […]
नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने 22 मई को मुंबई में आमसभा की विशेष बैठक बुलाई है जिसमें शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद नये अध्यक्ष का चयन किया जायेगा. गोवा क्रिकेट संघ के महासचिव विनोद फडके ने कहा कि एसजीएम 22 मई को मुंबई में होगी और इसका एकमात्र एजेंडा नये अध्यक्ष का चयन है.
फडके ने कहा ,‘‘ हमने 22 मई को मुंबई में एसजीएम बुलाई है. इसका एकमात्र एजेंडा अध्यक्ष का चुनाव करना है.” मनोहर ने दस मई को पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद वह 12 मई को आईसीसी के पहले स्वतंत्र चेयरमैन बने. बीसीसीआई नियमों के तहत एसजीएम 15 दिन के भीतर बुलाना जरूरी है और इसे बुलाने का अधिकार सचिव अनुराग ठाकुर को है.
सूत्रों के अनुसार ठाकुर अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार है. आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजय शिर्के भी दौड़ में हैं.