नरसिंह यादव के साथ ट्रायल को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे सुशील कुमार, सरकार ने किया हस्तक्षेप से इनकार

पटियाला : खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आज कहा कि रियो ओलंपिक के लिए सुशील कुमार और नरसिंह यादव के बीच चयन के मुकाबले में सरकार हस्तक्षेप नहीं करेगी. इधर सुशील कुमार ने नरसिंह यादव से ट्रायल को लेकर आज हाईकोर्ट का रुख कर लिया है. जबसे से 74 किलोग्राम वर्ग में सुशील कुमार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 3:12 PM

पटियाला : खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आज कहा कि रियो ओलंपिक के लिए सुशील कुमार और नरसिंह यादव के बीच चयन के मुकाबले में सरकार हस्तक्षेप नहीं करेगी. इधर सुशील कुमार ने नरसिंह यादव से ट्रायल को लेकर आज हाईकोर्ट का रुख कर लिया है. जबसे से 74 किलोग्राम वर्ग में सुशील कुमार की जगह नरसिंह यादव का चयन किया गया है, वे यह मांग कर रहे हैं कि उनका ट्रायल कराया जाये.

सोनोवाल ने कहा कि इस पर फैसला भारतीय कुश्ती महासंघ को करना है. कोटा हासिल करने वाले नरसिंह को ओलंपिक टिकट दिया जाये या फिर दो बार के मौजूदा ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को मौका देने के लिए 74 किग्रा वर्ग में ट्रायल हो, इस पर डब्ल्यूएफआई ने मंत्रालय से हस्तक्षेप करने को कहा था.

खिलाड़ियों की ओलंपिक की तैयारियों का जायजा लेने यहां एनआईएस पटियाला आए सोनोवाल ने कहा, ‘‘सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है. महासंघ को अंतिम अधिकार है जो स्वायत्त संस्था है. हमें राष्ट्रीय खेल संहिता का पालन करते हैं और सभी खेल महासंघों की स्वायत्ता का सम्मान करते हैं.’ नरसिंह ने पिछले साल लास वेगास में विश्व चैम्पियनशिप से ओलंपिक कोटा हासिल किया था सुशील कंधे की चोट के कारण इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाए थे.
नियमों के अनुसार कोटा देश का होता है और उम्मीद है कि नरसिंह और सुशील में से एक को चुनने के लिए खेलों से पहले ट्रायल का आयोजन किया जा सकता है.नरसिंह के दावा ठोंकने से हालांकि डब्ल्यूएफआई असमंजस की स्थिति में है क्योंकि बाकी सात वजन वर्गों में भी अन्य पहलवानों के ट्रायल की मांग करने का डर है. केंद्रीय खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आज यहां साई ट्रेनिंग संस्थान का दौरा किया और रियो ओलंपिक के संभावित खिलाडियों से मुलाकात कर उनकी तैयारियों की जानकारी ली तथा उन्हें मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया.

इस औचक दौरे के दौरान सोनोवाल ने कई खिलाडियों से बातचीत की, जिसमें स्प्रिंटर दुती चंद, चक्का फेंक एथलीट कृपाल सिंह और बलजिंदर सिंह शामिल थे, जिनसे उन्होंने उनकी ओलंपिक खेलों की तैयारियों के बारे में पूछताछ की जो रियो द जिनेरियो में पांच अगस्त से शुरु होंगे. सोनोवाल ने कहा, ‘‘एथलीटों ने बताया कि वे उन्हें मिल रही सुविधाओं से संतुष्ट हैं और उन्हें पूरा आराम मिल रहा हैं. ‘ हालांकि कुछ खिलाडियों जिसमें अंकित शर्मा शामिल हैं, ने कहा कि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ उन्हें अक्तूबर 2015 से फूड सप्लीमेंट मुहैया नहीं करा रहा है और उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि वे इसमें हस्तक्षेप करें ताकि उन्हें फूड सप्लीमेंट मिल सकें.

सोनोवाल ने एथलीटों को आश्वासन दिया कि अगले कुछ दिनों में समस्या दूर हो जायेगी और सुनिश्चित किया कि फूड सप्लीमेंट जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत हैं, उन्हें मुहैया कराया जायेगा. अंकित शर्मा ने कहा कि एएफआई डोपिंग मुद्दों के कारण उन्हें फूड सप्लीमेंट नहीं दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version