पुणे को हराकर प्लेअॅाफ में जगह पक्की करने उतरेगी डेयरडेविल्स की टीम
-मैच का समय : रात आठ बजे से- विशाखापत्तनम : पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करारी हार के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में कल यहां अंतिम पायदान पर चल रही राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करने […]
-मैच का समय : रात आठ बजे से-
विशाखापत्तनम : पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करारी हार के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में कल यहां अंतिम पायदान पर चल रही राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी.
दिल्ली की टीम का प्रदर्शन अब तक उतार चढाव वाला रहा है और टीम को अंतिम तीन मैचों में अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी.दिल्ली के 11 मैचों में छह जीत से 12 अंक हैं और टीम पांचवें स्थान पर चल रही है. टीम की नजरें प्ले आफ में जगह बनाने के लिए अब अपने अंतिम तीनों मैच जीतने पर टिकी हैं.
दूसरी तरफ पुणे के लिए यह सत्र काफी निराशाजनक रहा और टीम पहले ही प्ले आफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. महेंद्र सिंह धौनी की टीम अब बाकी मैच जीतकर अपने अभियान का सकारात्मक अंक करना चाहेगी.कल यहां डा. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली के पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स के कृणाल पंड्या ने 37 गेंद में 86 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत की नींव रखी.
दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने गेंदबाजी में प्रभावित किया है और अब तक नौ विकेट चटका चुके हैं और मुंबई के खिलाफ हार के दौरान भी उनका इकोनामी रेट सबसे बेहतर था. उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट चटकाया.दिल्ली के पास क्विंटन डिकाक, संजू सैमसन और करुण नायर के रुप में कुछ अच्छे बल्लेबाज हैं. टीम प्रबंधन को इनसे आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
पुणे को बडा स्कोर खडा करने के लिए अजिंक्य रहाणे से काफी उम्मीदें हैं लेकिन अन्य बल्लेबाजों से उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा. कप्तान धौनी भी प्रभावित नहीं कर पाये हैं.सौरभ तिवारी और आलराउंडर तिसारा परेरा ने कुछ योगदान दिया है लेकिन इनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है.
गेंदबाजी ने भी पुणे को निराश किया है. आस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा के सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह विकेट के अलावा अन्य मैचों में गेंदबाज प्रभावित नहीं कर पाए.रविचंद्रन अश्विन और मुरुगन अश्विन की स्पिन जोडी के प्रदर्शन में भी निरंतरता की कमी है. तेज गेंदबाज डिंडा और परेरा भी बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पा रहे.
टीमें इस प्रकार हैं: दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान ( कप्तान ), मयंक अग्रवाल, खलील अहमद, सैम बिलिंग्स, कार्लोस ब्रेथवेट, नाथन कूल्टर नाइल, क्विंटन डिकाक, जेपी डुमिनी, अखिल हर्वेडकर, इमरान ताहिर, श्रेयस अय्यर, महिपाल लोमरोर, चामा मिलिंद, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, क्रिस मौरिस, शाहबाज नदीम, करुण नायर, पवन नेगी, रिषभ पंत, प्रत्यूष सिंह, संजू सैमसन, पवन सुयाल, जयंत यादव.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स : एम एस धौनी ( कप्तान ), अजिंक्य रहाणे, उस्मान ख्वाजा, जार्ज बेली, आर अश्विन, सौरभ तिवारी, तिसारा परेरा, रजत भाटिया, एडम जंपा, अशोक डिंडा, आरपी सिंह, मुरुगन अश्विन, बाबा अपराजित, अंकित शर्मा, अंकुश बैंस, दीपक चाहर, स्काट बोलैंड, पीटर हैंडस्काम्ब, जसकरण सिंह, एल्बी मोर्कल, ईश्वर पांडे, इरफान पठान और ईशांत शर्मा.