मैं किसी की नकल नहीं करता : रहाणे

नयी दिल्ली : क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के कारण कई खिलाडियों को बल्लेबाजी के अपनी सिद्वांतों में बदलाव करना पड़ा, लेकिन भारत के स्टार बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने कहा कि वह अपनी ‘किताबी शैली’ से कभी समझौता नहीं करेंगे क्योंकि इससे उन्हें शीर्ष स्तर पर सफलता मिली है. आईपीएल के वर्तमान सत्र में 127 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 4:57 PM

नयी दिल्ली : क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के कारण कई खिलाडियों को बल्लेबाजी के अपनी सिद्वांतों में बदलाव करना पड़ा, लेकिन भारत के स्टार बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने कहा कि वह अपनी ‘किताबी शैली’ से कभी समझौता नहीं करेंगे क्योंकि इससे उन्हें शीर्ष स्तर पर सफलता मिली है.

आईपीएल के वर्तमान सत्र में 127 के स्ट्राइक रेट से 419 रन बनाने वाले रहाणे ने कहा, ‘‘आईपीएल में मैं जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा हूं उससे वास्तव में मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. चीजों को सरल बनाये रखना और अपने खेल के अनुकूल तरीके से बल्लेबाजी करना अच्छा है. मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी अन्य बल्लेबाज की शैली की नकल करने की जरूरत है क्योंकि मेरी खुद की विशिष्ट शैली है. ”

अब तक 22 टेस्ट मैचों में छह शतक लगाने वाले रहाणे ने कहा, ‘‘सीधे बल्ले से खेलना और उचित क्रिकेटिया शाट लगाना अभी तक मेरे लिए अच्छा रहा है और मुझे नहीं लगता इसमें किसी तरह के बदलाव की जरूरत है. ” इस 27 वर्षीय बल्लेबाज ने हालांकि कहा कि वह हर दिन सीख रहे हैं और हर तरह के शाट खेलने में सक्षम हैं. राजस्थान रायल्स के लिए खेलते हुए राहुल द्रविड़ से गुर सीखने वाले रहाणे जब भी किसी बडे मैच के लिये तैयार होते हैं तो उनका अपना खुद का रुटीन होता है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हर दिन ध्यान लगाता हूं जिससे मुझे एकाग्रता बनाने में मदद मिलती है. बल्लेबाजी करते हुए जब मैं नान स्ट्राइकर छोर पर रहता हूं तो गहरी सांस लेने की प्रक्रिया अपनाने की कोशिश करता हूं. दो गेंदों के बीच दो तीन बार गहरी सांस लेने से मुझे मदद मिलती है. आप बेहतर सोचते हो और यह मेरे लिए कारगर साबित हुआ है. ”

Next Article

Exit mobile version