Loading election data...

विराट-डिविलियर्स की जोड़ी ‘बैटमैन-सुपरमैन” की तरह : गेल

कोलकाता : वेस्टइंडीज के बांये हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के शानदार प्रदर्शन को देखकर हैरान हैं और उन्होंने इस जोड़ी की तुलना ‘बैटमैन’ और ‘सुपरमैन’ से की. गेल ने मैच के बाद मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘‘ये दोनों बल्लेबाज ‘बैटमैन और सुपरमैन’ की तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 3:44 PM

कोलकाता : वेस्टइंडीज के बांये हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के शानदार प्रदर्शन को देखकर हैरान हैं और उन्होंने इस जोड़ी की तुलना ‘बैटमैन’ और ‘सुपरमैन’ से की.

गेल ने मैच के बाद मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘‘ये दोनों बल्लेबाज ‘बैटमैन और सुपरमैन’ की तरह खेल रहे हैं. ये अपने करियर की शीर्ष फार्म में हैं, विशेषकर कोहली. इन्हें इसी तरह खेलते रहना चाहिए, आराम नहीं करना चाहिए तथा जितने रन जोड़ सके बनाने चाहिए. ये दोनों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिये बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. ”

कोहली और डिविलियर्स ने 12 मैचों में 1349 रन बनाये हैं और रुकने को तैयार नहीं हैं. ये दोनों नौंवे सत्र में सर्वाधिक रन जुटाने वाले दो शीर्ष खिलाडियों में शामिल हैं. इन दोनों की शानदार फार्म ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का भाग्य ही पलट दिया, जिससे टीम ने कल दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स को नौ विकेट से पराजित किया. इससे पिछले मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ 144 रन की जीत में इन दोनों ने 229 रन की भागीदारी की थी.

बीती रात केकेआर के पांच विकेट पर 183 रन के जवाब में कोहली ने नाबाद 75 और डिविलियर्स ने नाबाद 59 रन बनाकर आठ गेंद रहते टीम को जीत दिलायी. गेल ने कहा, ‘‘यह शानदार है. वे (कोहली और एबी) दबाव में भी बल्लेबाजी कर रहे हैं. श्रेय दोनों को जाना चाहिए. कोहली बेहतर तरीके से अगुवाई कर रहे हैं. पूर्ण रुप से यह टीम का बेहतर प्रयास है. उम्मीद है कि ये इसी तरह हमें जीत दिलाते रहेंगे. ”

Next Article

Exit mobile version