कोहली ने बनाया IPL के एक सत्र में सर्वाधिक रन का नया रिकार्ड
नयी दिल्ली : रायल चैंलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने कल कोलकाता नाइराइडर्स के खिलाफ नाबाद 75 रन की पारी के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग के एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकार्ड भी कायम किया. बेहतरीन फार्म में चल रहे कोहली ने अब तक 12 मैचों में 83.55 की औसत से […]
नयी दिल्ली : रायल चैंलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने कल कोलकाता नाइराइडर्स के खिलाफ नाबाद 75 रन की पारी के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग के एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकार्ड भी कायम किया. बेहतरीन फार्म में चल रहे कोहली ने अब तक 12 मैचों में 83.55 की औसत से 752 रन बनाये हैं. उन्हें अभी लीग चरण के दो मैच और खेलने हैं लेकिन भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान ने इससे पहले ही क्रिस गेल और माइकल हसी के रिकार्ड को तोड़ दिया है.
अब वह एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने के रिकार्ड को उस मुकाम पर पहुंचाने की तरफ बढ़ रहे हैं जहां तक पहुंचना किसी भी बल्लेबाज के लिये चुनौती होगी. आरसीबी के ही बल्लेबाज गेल ने 2012 में 15 मैचों में 733 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर के 2010 में बनाये गये 618 रन के रिकार्ड को तोड़ा था. गेल ने इसके बाद 2013 में 16 मैचों में 708 रन बनाये थे. माइकल हसी ने हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए 2013 में 17 मैचों में 733 रन बनाकर गेल के रिकार्ड की बराबरी की थी. किंग्स इलेवन पंजाब के शान मार्श ने 2008 में आईपीएल के पहले सत्र में ही 616 रन बनाकर इस रिकार्ड की शुरुआत की थी.
कोहली इस समय बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और वर्तमान सत्र में अभी तक 12 पारियों में तीन शतक और पांच अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 148.03है और यह लगभग तय है कि इस बार ओरेंज कैप आरसीबी के कप्तान को ही मिलेगी. कोहली को टूर्नामेंट के शुरू में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर से चुनौती मिली थी. वार्नर हालांकि अब तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं जबकि आरसीबी में कोहली के साथी एबी डिविलियर्स दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं.
* डिविलियर्स हैं कोहली के पीछे
डिविलियर्स ने अभी तक 12 मैचों में 597 रन बनाये हैं लेकिन उनके और कोहली के बीच भी 155 रन का फासला है. वार्नर 12 मैचों में 567 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं. इनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज ओरेंज कैप की दौड़ में नहीं लग रहा है क्योंकि क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर काबिज मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा (459 रन) और केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर (449) काफी पीछे हैं.
आईपीएल में अब केवल चार बल्लेबाज ही एक सत्र में 700 से अधिक रन बना पाये हैं. पिछले दो टूर्नामेंटों में तो कोई भी बल्लेबाज इस मुकाम तक नहीं पहुंचा था. कोहली का इससे पहले एक सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2013 में रहा था जब उन्होंने 634 रन बनाये थे. हालांकि तब वह ओरेंज कैप नहीं मिली थी जो एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजी को दी जाती है.
* दो बार ओरेंज कैप हासिल कर चुके हैं गेल
गेल ऐसे बल्लेबाज हैं जो दो बार ओरेंज कैप हासिल कर चुके हैं लेकिन इस बार वह अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये. इसके अलावा वह बीच में अपनी बेटी के जन्म के कारण स्वदेश भी लौट गये थे जिससे कुछ मैचों में नहीं खेल पाये. बाद में उन्हें कुछ मैचों से बाहर भी रखा गया. गेल वर्तमान सत्र में छह पारियों में केवल 68 रन बना पाये हैं जिसमें कल केकेआर के खिलाफ खेली गयी 49 रन की पारी भी शामिल है.
* आईपीएल के हर सत्र के आखिर में ओरेंज कैप हासिल करने वाले खिलाडियों की सूची : 2008-शान मार्श : 616 रन :, 2009-मैथ्यू हेडन : 572 रन :, 2010-तेंदुलकर : 618 रन :, 2011-गेल : 608 रन :, 2012-गेल : 733 रन :, 2013-माइकल हसी : 733 रन :, 2014-रोबिन उथप्पा : 660 रन : और 2015-डेविड वार्नर : 562 रन :. कोहली इस सूची में शामिल होने के लिये तेजी से कदम आगे बढा रहे हैं.