राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतर कोच हो सकते हैं : सुनील गावस्कर

नयी दिल्ली : अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच के लिये राहुल द्रविड का पक्ष लेते हुए कहा कि यदि बीसीसीआई बदलाव चाहता है तो यह पूर्व भारतीय कप्तान इस पद के लिये सबसे उपयुक्त व्यक्ति है. गावस्कर ने कहा, ‘‘मैं लंबे समय से यह बात कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 8:02 PM

नयी दिल्ली : अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच के लिये राहुल द्रविड का पक्ष लेते हुए कहा कि यदि बीसीसीआई बदलाव चाहता है तो यह पूर्व भारतीय कप्तान इस पद के लिये सबसे उपयुक्त व्यक्ति है.

गावस्कर ने कहा, ‘‘मैं लंबे समय से यह बात कर रहा हूं. प्रत्येक खिलाड़ी संन्यास के बाद कुछ समय क्रिकेट से अलग रहना चाहता है और लगता है कि द्रविड ने वह समय बिता लिया है. ‘ उन्होंने एनडीटीवी से कहा, ‘‘मेरी बीसीसाआई को सलाह है कि यदि वे बदलाव चाहते हैं तो फिर राहुल द्रविड से बेहतर कोई अन्य नहीं होगा. ‘ इससे पहले भी गावस्कर ने डंकन फ्लैचर को बर्खास्त करने के बाद द्रविड के नाम की सिफारिश की थी.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी भारतीय कोच के लिये भारत की अंडर-19 टीम के कोच और वर्तमान में दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर द्रविड का समर्थन किया. पोंटिंग ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई को उससे (द्रविड) बेहतर उम्मीद्वार मिलेगा. यदि वह यह पद संभालने में दिलचस्पी रखता है तो वह निश्चित तौर पर अच्छा काम करेगा. उसे अच्छा ज्ञान है और अनुभवी है तथा तीनों प्रारुपों की समझ रखता है.’

Next Article

Exit mobile version