युवराज मेरे आदर्श : कृणाल पंड्या
मुंबई : मुंबई इंडियंस के हरफनमौला कृणाल पंड्या आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह के बहुत बड़े मुरीद हैं और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. यह पूछने पर कि कौन सा हरफनमौला उनका आदर्श है, उन्होंने कहा ,‘‘ मैं युवराज सिंह को देखता आया हूं और उनका बहुत बड़ा फैन हूं. मैं उन्हें पसंद करता हूं और […]
मुंबई : मुंबई इंडियंस के हरफनमौला कृणाल पंड्या आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह के बहुत बड़े मुरीद हैं और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. यह पूछने पर कि कौन सा हरफनमौला उनका आदर्श है, उन्होंने कहा ,‘‘ मैं युवराज सिंह को देखता आया हूं और उनका बहुत बड़ा फैन हूं.
मैं उन्हें पसंद करता हूं और वही मेरे आदर्श हैं.” दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में 37 गेंद में 86 रन बनाने वाले कृणाल ने अपनी पारी में छह छक्के और सात चौके लगाये थे. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. बल्लेबाजी या गेंदबाज सभी में अच्छा प्रदर्शन किया है.
मैं आगे भी इसे कायम रखना चाहूंगा. हमें एक मैच और खेलना है जिसे जीतकर हम प्लेआफ के लिये क्वालीफाई करना चाहेंगे.” मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद उसने क्रिकेट से जुड़ी कई नयी चीजें सीखी. उसने कहा ,‘‘ टीम में कई लीजैंड्स हैं. रिकी पोंटिंग, सचिन सर , जोंटी सर. मैने राबिन सिंह से बल्लेबाजी के बारे में सीखा. यह अच्छा अनुभव रहा है.”