नयी दिल्ली : टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली इन दिनों चर्चाओं में हैं. लेकिन इस बार वो अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को लेकर नहीं, बल्कि अपनी फॉर्म को लेकर चर्चा में हैं.
मौजूदा आईपीएल में कोहली अपना विराट रूप दिखा रहे हैं. अभी तक 12 मैचों में वो 752 रन बनाकर मैदान पर ड़टे हुए हैं. कोहली किसी एक आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने अपनी ही टीम के खिलाड़ी क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माईक हसी का रिकार्ड तोड़ दिया है.
कोहली अपने कैरियर के बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं. हालांकि कोहली इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं कि वो इस समय अपने कैरियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं. कोहली ने कहा, मुझे नहीं लगता है कि मैं अपने कैरियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में हूं. कोहली ने कहा, मैं गेंद को पहले की तुलना में बेहतर हिट कर रहा हूं लेकिन मैं जानता हूं कि यह दौर ऐसा नहीं है कि जैसा मैं चाहूंगा वैसा ही होगा. ‘
इधर कोहली के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनकी तुलना क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से की जाने लगी है. कई पूर्व क्रिकेटरों को लगता है कि कोहली सचिन की तुलना में बेहतर हैं. लेकिन इसके दूसरी ओर विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से उनकी तुलना जायज नहीं लगती है. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि जब-जब उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से होती है वो शर्मिंदगी से गड़ जाते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो यह उनके (तेंदुलकर) के साथ न्यायसंगत नहीं है. उनकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती है. आप अलग अलग क्षमता के बल्लेबाजों की बात कर सकते हैं. मैंने अपना खेल मजबूत किया जबकि उन्होंने जो कुछ हासिल किया उनका जन्म ही उसके लिये हुआ था. मैं दो साल से अच्छा खेल रहा हूं जबकि उन्होंने 24 साल तक अच्छी तरह से देश की सेवा की. वह इस पीढी के बल्लेबाजों से दो सीढी उपर हैं. मैं खुद उनसे प्रेरित रहा हूं हालांकि मैं अपनी राह खुद तैयार करना पसंद करता हूं. ‘