आईपीएल में कोहली का ”विराट रूप”, शतक का चौका, चार हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने
नयी दिल्ली : आईपीएल के मौजूदा सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान और टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली अपना विराट रूप दिखा रहे हैं. इस समय उनका बल्ला रन नहीं आग उगल रहा है. इस सीजन में उन्होंने चार शतक और पांच अर्धशतक बना चुके हैं. कल वर्षाबाधित मैच में […]
नयी दिल्ली : आईपीएल के मौजूदा सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान और टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली अपना विराट रूप दिखा रहे हैं. इस समय उनका बल्ला रन नहीं आग उगल रहा है. इस सीजन में उन्होंने चार शतक और पांच अर्धशतक बना चुके हैं.
कल वर्षाबाधित मैच में उनकी टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 82 रनों से हरा दिया. बेंगलुरु की इस जीत में विराट कोहली का अहम योगदान रहा. कोहली ने कल महज 50 गेंद पर 12 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 113 रनों की रिकार्ड तोड़ पारी खेली. कोहली ने कल के मैच में कई रिकार्ड अपने नाम किये.
आइये जानें कल के मैच में कोहली के कारनामे
1. किसी एक आईपीएल में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकार्ड कोहली के नाम
कोहली आईपीएल सहित क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अपना विराट रूप दिखा रहे हैं. कल के मैच में उन्होंने 113 रनेां की पारी खेली और मौजूदा आईपीएल सत्र में रिकार्ड चौथा शतक जमाया. कोहली किसी एक आईपीएल में सबसे अधिक शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. हालांकि आईपीएल में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकार्ड गेल के नाम है. गेल के आईपीएल में पांच शतक हैं.
2. आईपीएल में कोहली पहले चार हजारी बने
विराट कोहली ने आईपीएल में चार हजार रन पूरे कर लिये हैं. ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गये हैं. कोहली ने 136 मैचों की 128 पारियों में चार शतक और 24 अर्धशतक के दम पर 4002 रन बना लिये हैं और सुरेश रैना के सबसे अधिक रन के रिकार्ड को तोड़ा. रैना अब दूसरे नंबर पर आ गये हैं. रैना ने 143 मैचों के 139 पारियों में 1 शतक और 26 अर्धशतक के साथ 3985 रन हैं. तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा मौजूद हैं. रोहित शर्मा ने 141 मैचों के 137 पारियों में 1 शतक और 29 अर्धशतक के मदद से 3844 रन हैं.
3. आईपीएल में किसी एक सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने कोहली
विराट कोहली ने कल के शतक के दम पर एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया. कोहली किसी एक आईपीएल सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंन मौजूदा सत्र में 13वें पारियों में अब तक 865 रन बना चुके हैं. उन्होंने अपनी पिछली 75 रनों की पारी में ही सबसे अधिक रन का गेल का रिकार्ड तोड़ दिया था और सबसे अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये थे.
आईपीएल में सबसे खतरनाक बल्लेबाजी करने वाले क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी माइक हसी के नाम इससे पहले किसी एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड दर्ज था. गेल ने 2012 में सबसे अधिक 733 रन बनाये थे. वहीं माइक हसी ने गेल की बराबरी की थी. गेल ने 14 पारियों में 733 रन बनाये थे, तो हसी ने 17 पारियों में इतने रन बनाये.
4. गेल और कोहली ने साझेदारी का रिकार्ड बनाया
कल के मैच में विराट कोहली और क्रिस गेल ने रिकार्ड शतकीय साझेदारी निभायी. यह 15वीं बार है जब कोहली ने शतकीय साझेदारी निभायी है. यह अपने आप में नया रिकार्ड है.