हरभजन ने कोच के लिये द्रविड और जहीर के नाम का प्रस्‍ताव रखा

नयी दिल्ली : सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आज कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिये राहुल द्रविड जबकि गेंदबाजी कोच के लिये जहीर खान आदर्श व्यक्ति हैं. हरभजन ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘यदि आप मुझसे पूछोगे तो मैं राहुल द्रविड को भारतीय कोच और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 4:58 PM

नयी दिल्ली : सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आज कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिये राहुल द्रविड जबकि गेंदबाजी कोच के लिये जहीर खान आदर्श व्यक्ति हैं. हरभजन ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘यदि आप मुझसे पूछोगे तो मैं राहुल द्रविड को भारतीय कोच और जहीर खान को हमारे गेंदबाजी कोच के रुप में देखना चाहूंगा.

मेरा मानना है कि वे अपने अनुभव से अंतर पैदा कर सकते हैं. लेकिन यह मेरी राय है. इस पर फैसला और लोगों को करना है. ” हरभजन से पूछा गया कि विराट कोहली ने डेनियल विटोरी के नाम की सिफारिश की है तो उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड का यह पूर्व कप्तान भी अच्छी पसंद हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘हां विटोरी भी अच्छी पसंद हो सकता है. मेरा मानना है कि इन तीनों में से कोई भी अच्छी पसंद हो सकता है.”
कोहली के बारे में हरभजन ने स्वीकार किया कि वह सबसे अलग तरह की बल्लेबाजी कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘उसका खेल के प्रति समर्पण अनुकरणीय है. वह पूरी तरह से अलग तरह से बल्लेबाजी कर रहा है. उसने अपनी फिटनेस से उंचे मानक तय कर दिये हैं.
केवल जूनियर ही नहीं बल्कि मुझ जैसे सीनियर भी विराट के नक्शेकदम पर चलने के लिये जिम में अतिरिक्त समय दे रहे हैं. अभ्यास के रुटीन के लिहाज से वह हम सभी के लिये प्रेरणा है. सौभाग्य से मुंबई इंडियन्स में हमने उसके लिये अच्छी रणनीति बनायी और उसे जल्दी आउट कर दिया. ”
हरभजन ने जब विश्व टी20 तक कई टी20 मैचों में लगातार नजरअंदाज किये जाने पर बात की तो उनकी आवाज से साफ झलक रहा था कि भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर काबिज यह आफ स्पिनर आहत है.
उन्होंने कहा, ‘‘हां आप अच्छी तैयारी कर सकते हो, अपनी फिटनेस में सुधार करते हो और मौके का इंतजार करते हो। दुर्भाग्य से मेरा मौका कभी नहीं आया. लेकिन आपको कडी मेहनत जारी रखनी होती है. अब भी मेरे में काफी क्रिकेट बची हुई है. ” आईपीएल की चार टीमों के बारे में पूछे जाने हरभजन ने कहा, ‘‘मेरी भविष्यवाणी होगी मुंबई इंडियन्स, सनराइजर्स हैदराबाद, केकेआर और आरसीबी. ”
हरभजन ने दिन रात्रि टेस्ट मैच को लेकर भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा, ‘‘जब आप इसमें नहीं खेलते तब तक आप वास्तव में नहीं बता सकते कि यह चलेगी या नहीं. मैंने कभी गुलाबी गेंद से गेंदबाजी नहीं की इसलिए मैं नहीं कह सकता कि यह स्पिनरों के लिये कितनी मददगार होगी. ”

Next Article

Exit mobile version