गंभीर को भाया लखनवी खाना
लखनऊ : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर को लखनवी पकवान और अपने साथी खिलाड़ी पीयूष चावला की मेहमाननवाजी भा गयी. यही वजह थी कि वह खुद को कवाब, मटन स्ट्यू और चने की चाट खाने से नहीं रोक सके. गंभीर ने लखनऊ से कानपुर तक के अपने जायके भरे सफर की कहानी ‘ट्विटर’ […]
लखनऊ : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर को लखनवी पकवान और अपने साथी खिलाड़ी पीयूष चावला की मेहमाननवाजी भा गयी. यही वजह थी कि वह खुद को कवाब, मटन स्ट्यू और चने की चाट खाने से नहीं रोक सके.
गंभीर ने लखनऊ से कानपुर तक के अपने जायके भरे सफर की कहानी ‘ट्विटर’ पर साझा की है. इस खब्बू बल्लेबाज ने ग्रीनपार्क में गुजरात लायन्स के खिलाफ मुकाबले के लियेलखनऊसे कानपुर तक के सफर के दौरान अपने अनुभव बांटते हुए कहा कि उन्हें उनके साथी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने बस में लखनऊ के प्रतिष्ठित आउटलेट ‘छप्पन भोग’ के ढोकला, छोले और चने की चाट के जायके से रुबरु कराया. अब छप्पन भोग यह दावा कर सकता है कि केकेआर के कोच जाक कैलिस ने भी उसके पकवान का स्वाद चखा है.
बांये हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि उतर प्रदेश रणजी टीम के कप्तान पीयूष की मेजबानी यहीं नहीं थमी. कानपुर पहुंचने के बाद उन्होंने अपने जायके के लिये दुनिया में मशहूर लखनऊ के टुंडे के कवाब के साथ-साथ मटन स्ट्यू भी परोसा. अब वह इन लजीज पकवानों के दीवाने हो चुके हैं.
गंभीर ने कहा कि कानपुर में भीषण गर्मी और प्रदूषण है लेकिन उन्हें यकीन है कि दर्शक गुजरात लायंस के साथ केकेआर की भिडन्त का पूरा लुत्फ उठाएंगे.