कानपुर : कोलकाता नाइटराइडर्स पर छह विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गुजरात लायन्स के आलराउंडर ड्वेन स्मिथ ने कहा कि ग्रीन पार्क की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार थी और उनकी टीम मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अगले मैच में भी यहां की परिस्थितियों का फायदा उठाकर शान से प्लेआफ में पहुंचने की कोशिश करेगी.
स्मिथ ने केकेआर के खिलाफ मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिए जिससे उनकी टीम यह मैच आसानी से जीतकर प्लेआफ के करीब पहुंच गयी है. स्मिथ ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ ग्रीन पार्क की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार थी और हमें खुशी है कि हमने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल की.
अब हमारी नजरे मुंबई इंडियंस से होने वाले मुकाबले पर हैं. ” उन्होंने कहा, ‘‘केकेआर अच्छी टीम है लेकिन हमारे सभी गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया. उन्हें जीत का श्रेय जाता है. इसके अलावा हमारे गेंदबाजों को पिच से भी काफी मदद मिली. हमें खुशी है कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमारे खिलाड़ियों ने कडी मेहनत की थी जिसका हमें सकारात्मक परिणाम मिला. ” स्मिथ ने कहा, ‘‘हमारे गेंदबाजों ने रणनीति के अनुसार गेंदबाजी की और इसलिए हमें कामयाबी मिली. मुझे गेंदबाजी करने में मजा आता है. मैं नेट में गेंदबाजी नहीं करता लेकिन इस मैच में मैंने अपने ऊपर भरोसा रखा और मुझे सफलता मिली.
”
उसकी टीम में जेरोम टेलर और कीरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी हैं जिनसे भिड़ने में मजा आयेगा. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम मुंबई इंडियंस के खिलाफ अच्छा खेले और अपनी टीम को शान से प्लेआफ में ले जायें. ” गुजरात लायंस का आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियन से ग्रीन पार्क में कल 21 मई को है. आज दोपहर तक मुंबई इंडियन की टीम लखनऊ से कानपुर आ जायेंगी.