हम शान से प्लेआफ में पहुंचने के लिए तैयार हैं : स्मिथ

कानपुर : कोलकाता नाइटराइडर्स पर छह विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गुजरात लायन्स के आलराउंडर ड्वेन स्मिथ ने कहा कि ग्रीन पार्क की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार थी और उनकी टीम मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अगले मैच में भी यहां की परिस्थितियों का फायदा उठाकर शान से प्लेआफ में पहुंचने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 11:14 AM

कानपुर : कोलकाता नाइटराइडर्स पर छह विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गुजरात लायन्स के आलराउंडर ड्वेन स्मिथ ने कहा कि ग्रीन पार्क की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार थी और उनकी टीम मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अगले मैच में भी यहां की परिस्थितियों का फायदा उठाकर शान से प्लेआफ में पहुंचने की कोशिश करेगी.

स्मिथ ने केकेआर के खिलाफ मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिए जिससे उनकी टीम यह मैच आसानी से जीतकर प्लेआफ के करीब पहुंच गयी है. स्मिथ ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ ग्रीन पार्क की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार थी और हमें खुशी है कि हमने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल की.

अब हमारी नजरे मुंबई इंडियंस से होने वाले मुकाबले पर हैं. ” उन्होंने कहा, ‘‘केकेआर अच्छी टीम है लेकिन हमारे सभी गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया. उन्हें जीत का श्रेय जाता है. इसके अलावा हमारे गेंदबाजों को पिच से भी काफी मदद मिली. हमें खुशी है कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमारे खिलाड़ियों ने कडी मेहनत की थी जिसका हमें सकारात्मक परिणाम मिला. ” स्मिथ ने कहा, ‘‘हमारे गेंदबाजों ने रणनीति के अनुसार गेंदबाजी की और इसलिए हमें कामयाबी मिली. मुझे गेंदबाजी करने में मजा आता है. मैं नेट में गेंदबाजी नहीं करता लेकिन इस मैच में मैंने अपने ऊपर भरोसा रखा और मुझे सफलता मिली.

गुजरात लायन्स के अब 13 मैच में 16 अंक हैं और अगर मगर की कोई स्थिति नहीं बनी तो उसका प्लेआफ में पहुंचना तय है. स्मिथ ने कहा इसके बावजूद टीम किसी तरह की ढिलायी नहीं बरतना चाहती है और मुंबई के खिलाफ इसी मैदान पर होने वाले अगले मैच में जीत दर्ज करके शान से प्लेआफ में पहुंचने के साथ ही शीर्ष दो में अपना स्थान सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी. स्मिथ ने कहा, ‘‘हम अब 21 मई को आखिरी मैच में मुंबई इंडियन्स से भिडेंगे.

उसकी टीम में जेरोम टेलर और कीरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी हैं जिनसे भिड़ने में मजा आयेगा. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम मुंबई इंडियंस के खिलाफ अच्छा खेले और अपनी टीम को शान से प्लेआफ में ले जायें. ” गुजरात लायंस का आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियन से ग्रीन पार्क में कल 21 मई को है. आज दोपहर तक मुंबई इंडियन की टीम लखनऊ से कानपुर आ जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version