22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2016 : आखिरी गेंद पर धोनी के छक्के से पुणे ने पंजाब को हराया

विशाखापत्तनम : दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ‘फिनिशरों’ में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को आज किंग्स इलेवन पंजाब पर चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाई और अपनी टीम को आईपीएल के नौवें सत्र में आखिरी स्थान पर रहने से भी बचाया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 […]

विशाखापत्तनम : दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ‘फिनिशरों’ में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को आज किंग्स इलेवन पंजाब पर चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाई और अपनी टीम को आईपीएल के नौवें सत्र में आखिरी स्थान पर रहने से भी बचाया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाये. जवाब में पुणे ने आखिरी गेंद पर धोनी के चमत्कारिक छक्के की बदौलत छह विकेट पर 173 रन बना डाले. एक समय उसकी हार तय लग रही थी जब उसे आखिरी ओवर में 23 रन की जरुरत थी. अक्षर पटेल की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना जबकि अगली गेंद वाइड रही. इसके बाद धोनी ने शानदार छक्का जडा लेकिन अगली गेंद पर डीप कवर में हाशिम अमला ने शर्तिया चौका रोका.

इस गेंद पर धोनी और रविचंद्रन अश्विन ने कोई रन नहीं लिया. अगली दो गेंद पर धोनी ने एक चौका और एक छक्का लगाया लेकिन इसके बाद भी आखिरी गेंद पर उनकी टीम को छह रन की जरुरत थी. पटेल की फुललैंग्थ गेंद पर धोनी ने मिडविकेट के उपर छक्का लगाकर साबित कर दिया कि उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मैच फिनिशरों में क्यों होती है और उनका बोरिया बिस्तर बंधवा चुके आलोचकों को भी जवाब दे दिया. इस जीत के बाद आईपीएल की दो नयी टीमों में शामिल पुणे आखिरी स्थान पर रहने से बच गई.

उसने 14 मैचों में पांच जीत और नौ हार के साथ 10 अंक लेकर सातवां स्थान हासिल किया जबकि पंजाब 14 मैचों में आठ अंक लेकर सबसे नीचे रही. आईपीएल के इतिहास में पहली बार है जब धोनी की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट में प्लेआफ से पहले बाहर हुई है. पंजाब की शुरुआत धीमी लेकिन ठोस रही और हाशिम अमला (30) तथा मुरली विजय (59) ने पहले विकेट के लिये 60 रन जोडे. पुणे के लिये चार विकेट लेने वाले आफ स्पिनर आर अश्विन ने अमला को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोडा जिनका कैच जार्ज बेली ने लपका.

स्कोर में पांच रन जुडे थे कि विकेटकीपर रिधिमान साहा (3) को दूसरे स्पिनर एडम जाम्पा ने आउट किया. इसके बाद विजय और गुरकीरत सिंह ने 58 रन की साझेदारी करके टीम को अच्छे स्कोर की राह पर लौटाया. विजय ने 41 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 59 रन बनाये जबकि गुरकीरत ने 30 गेंद में 51 रन बनाये जिसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल थे. विजय को 16वें ओवर में अश्विन ने बोल्ड किया जबकि गुरकीरत 18वें ओवर में उनका अगला शिकार बने. इससे पंजाब की रनगति पर अंकुश लग गया और एक समय 200 रन की ओर बढती दिख रही टीम सात विकेट पर 172 रन ही बना सकी.

पुछल्ले बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर पाये. जवाब में पुणे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 14वें ओवर में उसकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी जब स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 86 रन टंगे थे. अजिंक्य रहाणे (19) और उस्मान ख्वाजा (30) अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे. जार्ज बेली सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हो गए जबकि सौरभ तिवारी ने 17 रन बनाये. इरफान पठान भी टिक नहीं सके और दो रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद धोनी और तिसारा परेरा ने छठे विकेट के लिये 58 रन की साझेदारी की. परेरा ने 14 गेंद में दो चौकों और एक छक्के के साथ 23 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें