मुंबई :अनुराग ठाकुर कल यहां होने वाली बोर्ड की आमसभा की विशेष बैठक में बीसीसीआई के सबसे युवा अध्यक्ष बनेंगे जो आईसीसी चेयरमैन बने शशांक मनोहर की जगह लेंगे. ठाकुर के साथ एकजुटता दिखाने के लिये सभी छह ईकाइयों (कैब, असम क्रिकेट संघ, त्रिपुरा क्रिकेट संघ, एनसीसी और झारखंड क्रिकेट संघ) ने उनके नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किये. नियमत: सिर्फ एक ईकाई को अध्यक्ष पद के दावेदार को नामित करना था.
ठाकुर ने आज कैब अध्यक्ष गांगुली, बीसीसीआई महाप्रबंधक (खेल विकास) रत्नाकर शेट्टी और संभावित सचिव अजय शिर्के की मौजूदगी में नामांकन भरा.उन्होंने बीसीसीआई सचिव पद से इस्तीफा भी दे दिया. बीसीसीआई की कल होने वाली आमसभा की विशेष बैठक अब महज औपचारिकता रह गई है और कल ठाकुर का अध्यक्ष बनना तय है.