26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेस्ट मैच : एंडरसन को पांच विकेट, इंग्लैंड ने श्रीलंका को पारी और 88 रन से हराया

लीड्स : तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दूसरी पारी में भी पांच विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड ने श्रीलंका को पारी और 88 रन से हराकर तीसरे दिन चाय के बाद ही पहला क्रिकेट टेस्ट जीत लिया. टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज एंडरसन ने पहली पारी में 16 रन देकर पांच विकेट हासिल […]

लीड्स : तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दूसरी पारी में भी पांच विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड ने श्रीलंका को पारी और 88 रन से हराकर तीसरे दिन चाय के बाद ही पहला क्रिकेट टेस्ट जीत लिया. टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज एंडरसन ने पहली पारी में 16 रन देकर पांच विकेट हासिल करने के बाद दूसरी पारी में भी 29 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम 35.3 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई. स्टीवन फिन ने भी 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. श्रीलंका ने पहली पारी में भी सिर्फ 91 रन बनाए थे और उसे फालोआन के लिए मजबूर होना पडा था.

इंग्लैंड ने जानी बेयरस्टा (140) के शतक की बदौलत पहली पारी में 298 रन का स्कोर खडा किया था. दूसरी पारी में श्रीलंका की ओर से कुशाल मेंडिस ने सर्वाधिक 53 रन बनाए लेकिन उन्हें कम से कम चार जीवनदान मिले. एंडरसन ने दूसरी पारी में भी जलवा बिखेरा. श्रीलंका की टीम आज बिना विकेट खोए एक रन से आगे खेलने उतरी. दूसरी पारी में भी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दिमुथ करुणारत्ने सिर्फ सात रन बनाने के बाद एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर बेयरस्टा को कैच दे बैठे.

एंडरसन ने इसके बाद कौशला सिल्वा (14) को भी बेयरस्टा के हाथों कैच कराया. मेंडिस ने इस बीच एंडरसन और फिन पर चौके जडे. वह 23 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब एंडरसन की गेंद पर जेम्स विंस ने तीसरी स्लिप में उनका कैच छोड दिया. इसके बाद बेयरस्टा ने भी फिन की गेंद पर मेंडिस का कैच छोडा. मेंडिस को तीसरा जीवनदान लंच से पहले की आखिरी गेंद पर मिला. इस बार भी कैच तीसरी स्लिप में विंस ने टपकाया जबकि गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड थे.

इसके बाद बारिश के कारण लंच जल्दी करना पडा. दो घंटे से अधिक समय बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने गेंद आफ स्पिनर मोईन अली को थमाई जिनकी दूसरी ही गेंद ने मेंडिस के बल्ले का किनारा लिया लेकिन बेयरस्टा लेग साइड पर कैच नहीं लपक सके. दो गेंद बाद हालांकि दिनेश चांदीमल (08) मोईन की गेंद को विकेटों पर खेल गए. मेंडिस ने एंडरसन पर चौके के साथ 62 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

कप्तान एंजेलो मैथ्यूज भी पांच रन बनाने के बाद स्टुअर्ट ब्राड की गेंद पर बेयरस्टा को कैच दे बैठे. मेंडिस ने भी इसके बाद एंडरसन की गेंद को विकेटों पर खेला. एंडरसन ने दासुन शनाका (04) को बेयरस्टा के हाथों कैच कराया जो उनका मैच में नौवां विकेट और विकेटकीपर का नौवां कैच था. फिन ने इसके बाद पांच गेंद के भीतर रंगना हेराथ (04), दुष्मंता चमीरा (00) और लाहिरु थिरिमाने (16) को पवेलियन भेजा. एंडरसन ने नुवान प्रदीप (00) को बोल्ड करके मैच में अपना 10वां विकेट हासिल करके इंग्लैंड को जीत दिलाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें