15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्विन टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर दो पर, तो आल राउंडर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी

दुबई : आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज टेस्ट गेंदबाजों के लिये जारी ताजा आईसीसी खिलाड़ी रैंकिंग में अपने दूसरे स्थान पर कायम हैं जबकि कोई भी भारतीय शीर्ष 10 बल्लेबाजों की सूची में जगह नहीं बना सका. अश्विन(871) इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड (872) से महज एक अंक से पिछड़ रहे हैं जबकि एक अन्य इंग्लैंड […]

दुबई : आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज टेस्ट गेंदबाजों के लिये जारी ताजा आईसीसी खिलाड़ी रैंकिंग में अपने दूसरे स्थान पर कायम हैं जबकि कोई भी भारतीय शीर्ष 10 बल्लेबाजों की सूची में जगह नहीं बना सका. अश्विन(871) इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड (872) से महज एक अंक से पिछड़ रहे हैं जबकि एक अन्य इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ हेडिंग्ले में 10 विकेट चटकाकर शीर्ष तीन में वापसी की है, उन्होंने पाकिस्तान के यासिर शाह और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया.

एंडरसन को अपने इस प्रदर्शन के लिये 49 अंक मिले जिससे वह अपने करियर के सबसे ज्यादा अंक 854 हासिल करने में सफल रहे. टेस्ट बल्लेबाजों की आईसीसी खिलाड़ी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ (925) शीर्ष पर काबिज हैं, उनके बाद इंग्लैंड के जो रुट (876), न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (868), दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (860) और पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान (826) शामिल हैं. इसके अलावा अश्विन टेस्ट आल राउंडर की रैंकिंग में 406 अंक लेकर शीर्ष पर बने हुए हैं. बांग्लादेश के शकिबुल हसन दूसरे जबकि इंग्लैंड के ब्राड तीसरे स्थान पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें