नयी दिल्ली : मुंबई के युवा तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में एकमात्र नया चेहरा हैं जबकि चयनकर्ताओं ने जिंबाब्वे में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए आज यहां महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में दूसरे दर्ज की टीम चुनी.
चौबीस साल के तेज गेंदबाज ठाकुर 17 सदस्यीय टीम में हैरानी भरा चयन है जबकि चयनकर्ताओं ने उसी गेंदबाजी आक्रमण पर भरोसा जताया है जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन किया था. ठाकुर को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है जहां उन्होंने मुंबई की ओर से 11 मैचों में 24.51 की औसत से 41 विकेट चटकाए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 107 रन पर छह विकेट रहा.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में शामिल रहे वरुण आरोन को बाहर कर दिया गया है और दोबारा फिट हुए मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है जबकि अजिंक्य रहाणे नये उप कप्तान होंगे. यहां चयन समिति की बैठक के बाद बीसीसीआई के नये सचिव अजय शिर्के द्वारा घोषित टीम में आलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं.
विराट कोहली की अगुआई वाली टेस्ट टीम में गौतम गंभीर, हरभजन सिंह और युवराज सिंह जैसे अनुभवी खिलाडियों को जगह नहीं मिली है जिन्होंने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में ठीक ठाक प्रदर्शन किया है. जुलाई के मध्य में शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को चार टेस्ट खेलने हैं लेकिन श्रृंखला की वास्तविक तारीख अभी तय नहीं की गई हैं.