जिंबाब्‍वे और वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धौनी संभालेंगे कमान

नयी दिल्‍ली : मुंबई के युवा तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में एकमात्र नया चेहरा हैं जबकि चयनकर्ताओं ने जिंबाब्वे में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए आज यहां महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में दूसरे दर्ज की टीम चुनी. चौबीस साल के तेज गेंदबाज ठाकुर 17 सदस्यीय टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 4:00 PM

नयी दिल्‍ली : मुंबई के युवा तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में एकमात्र नया चेहरा हैं जबकि चयनकर्ताओं ने जिंबाब्वे में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए आज यहां महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में दूसरे दर्ज की टीम चुनी.

चौबीस साल के तेज गेंदबाज ठाकुर 17 सदस्यीय टीम में हैरानी भरा चयन है जबकि चयनकर्ताओं ने उसी गेंदबाजी आक्रमण पर भरोसा जताया है जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन किया था. ठाकुर को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है जहां उन्होंने मुंबई की ओर से 11 मैचों में 24.51 की औसत से 41 विकेट चटकाए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 107 रन पर छह विकेट रहा.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में शामिल रहे वरुण आरोन को बाहर कर दिया गया है और दोबारा फिट हुए मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है जबकि अजिंक्य रहाणे नये उप कप्तान होंगे. यहां चयन समिति की बैठक के बाद बीसीसीआई के नये सचिव अजय शिर्के द्वारा घोषित टीम में आलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं.

विराट कोहली की अगुआई वाली टेस्ट टीम में गौतम गंभीर, हरभजन सिंह और युवराज सिंह जैसे अनुभवी खिलाडियों को जगह नहीं मिली है जिन्होंने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में ठीक ठाक प्रदर्शन किया है. जुलाई के मध्य में शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को चार टेस्ट खेलने हैं लेकिन श्रृंखला की वास्तविक तारीख अभी तय नहीं की गई हैं.

चयन समिति के प्रमुख संदीप पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसी को आराम नहीं दिया गया है. किसी ने बीसीसीआई को नहीं लिखा या फोन नहीं किया कि वह उपलब्ध नहीं है या उसे आराम दिया जाए. जिंबाब्वे दौरे के लिए युवा टीम और वेस्टइंडीज दौरे के लिए अन्य टीम चुनना चयन समिति का फैसला था.’
चयनकर्ताओं ने जिंबाब्वे दौरे के लिए नई नवेली टीम का चयन दिया है जिसमें विदर्भ के बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज फैज फजल, आफ स्पिनर जयंत यादव, पंजाब के मध्यक्रम के बल्लेबाज मनदीप सिंह और आईपीएल स्टार युजवेंद्र चाहल नये चेहरे होंगे.
महेंद्र सिंह धौनी जिंबाब्वे में सीमित ओवरों की श्रृंखला में की टीम की अगुआई करेंगे क्योंकि इसके अलावा उन्हें इस साल भारत के व्यस्त टेस्ट कार्यक्रम के कारण अधिकांश समय खेलने का मौका नहीं मिलेगा.
* वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, शारदुल ठाकुर और स्टुअर्ट बिन्नी.
* जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम:
महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, करुण नायर, अंबाती रायुडू, रिषि धवन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मनदीप सिंह, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चाहल और बरिंदर सरन.

Next Article

Exit mobile version