तकनीक से खेल को मिलती है मदद : सचिन

दुबई : चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि वह क्रिकेट में तकनीक के इस्तेमाल का समर्थन करते हैं हालांकि वह तीसरे अंपायर द्वारा आउट करार दिये जाने वाले पहले बल्लेबाज थे. सचिन ने कहा ,‘‘ जब तकनीक का सवाल आता है तो मैं हमेशा इसके इस्तेमाल का पक्षधर हूं हालांकि मैं तकनीक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 5:14 PM

दुबई : चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि वह क्रिकेट में तकनीक के इस्तेमाल का समर्थन करते हैं हालांकि वह तीसरे अंपायर द्वारा आउट करार दिये जाने वाले पहले बल्लेबाज थे.

सचिन ने कहा ,‘‘ जब तकनीक का सवाल आता है तो मैं हमेशा इसके इस्तेमाल का पक्षधर हूं हालांकि मैं तकनीक के इस्तेमाल से आउट दिया जाने वाला पहला बल्लेबाज था जब 1992 में दक्षिण अफ्रीका में मुझे तीसरे अंपायर ने आउट दिया था.” उन्होंने यहां दुबई स्थित भारतीय हेल्थकेयर फर्म एस्टेर फार्मेसी के लांच के मौके पर कहा ,‘‘ 2002 में जब हमारे ड्रेसिंग रुम में लैपटाप आया तो हमें लगा कि इसका यहां क्या काम है.
बाद में इससे हमें काफी मदद मिली. तकनीक के कारण हमारी टीम बैठकें और बेहतर हो गई.” उन्होंने कहा ,‘‘ अब आप देख सकते हैं कि किन क्षेत्रों में बल्लेबाज पहले कुछ ओवरों में रन बनाता है और किनमें बाद में. तकनीक से हमेशा मदद मिलती है. इससे दर्शकों का अनुभव भी बदला है.”

Next Article

Exit mobile version