टीम में चुने जाने से उत्‍साहित फजल ने कहा, उम्मीद करना छोड़ दिया था

नयी दिल्ली : ज्यादातर घरेलू खिलाडियों की तरह 30 वर्षीय फैज फजल ने भी अपने चयन के बारे में उम्मीद करना छोड़ दिया था लेकिन अब उन्हें पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में चुन लिया गया तो विदर्भ के इस क्रिकेटर को दुनिया बहुत खूबसूरत लग रही है. फजल ब्रिटेन के डरहम में नार्थ ईस्टर्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 7:56 PM

नयी दिल्ली : ज्यादातर घरेलू खिलाडियों की तरह 30 वर्षीय फैज फजल ने भी अपने चयन के बारे में उम्मीद करना छोड़ दिया था लेकिन अब उन्हें पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में चुन लिया गया तो विदर्भ के इस क्रिकेटर को दुनिया बहुत खूबसूरत लग रही है.

फजल ब्रिटेन के डरहम में नार्थ ईस्टर्न प्रीमियर लीग में क्लब के लिये खेल रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘कुछ साल पहले जब मैंने रणजी सत्र में 700 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया था तो मुझे कुछ अच्छी खबर की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मैं बहुत निराश था. पिछले कुछ वर्षों में मैंने उम्मीद करना छोड़ दिया था क्योंकि तब आप निराश महसूस नहीं करते. आज जब मेरे पिता ने मुझे फोन किया तो मुझे अपने चारों तरफ की दुनिया इतनी खूबसूरत लगने लगी.”

रेलवे के लिये रणजी ट्राफी खेलने वाले फजल ने कहा, ‘‘हर कोई भारत के लिये खेलने की उम्मीद करता है लेकिन हर किसी को मौका नहीं मिलता. मैं खुश हूं कि मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल गया. कई प्रतिस्पर्धी घरेलू खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 से ज्यादा प्रथम श्रेणी के मैच खेल लिये हैं लेकिन उन्हें भारतीय टीम के लिये नहीं चुना गया. मुझे देर से ही सही, मौका तो मिला. अगर मुझे खेलने का मौका मिलता है तो मुझे इसमें सफलता हासिल करनी होगी. ”

Next Article

Exit mobile version