महिला रिपोर्टर पर अश्लील कमेंट्स करने के कारण गेल हो सकते हैं आईपीएल से बाहर

नयी दिल्‍ली : आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु भले ही पहले क्‍वालीफयर में लायंस की टीम को रौंदकर फाइनल में जगह बना ली है, लेकिन अब इस खिलाड़ी पर आईपीएल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल गेल ने कुछ दिनों पहले एक अंग्रेजी अखबार की महिला रिपोर्टर पर अश्लील कमेंट्स किया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 4:09 PM

नयी दिल्‍ली : आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु भले ही पहले क्‍वालीफयर में लायंस की टीम को रौंदकर फाइनल में जगह बना ली है, लेकिन अब इस खिलाड़ी पर आईपीएल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल गेल ने कुछ दिनों पहले एक अंग्रेजी अखबार की महिला रिपोर्टर पर अश्लील कमेंट्स किया था. इसके बाद गेल की चौतरफा खिंचाई हुई थी. हालांकि गेल ने इस घटना से साफ इनकार कर दिया था.

लेकिन अब यह मामला आईपीएल तक भी पहुंच चुकी है. गेल की महिला रिपोर्टर के साथ अश्लील बातचित पर संज्ञान लेते हुए आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्‍ला ने कहा है कि क्रिकेटर्स को सार्वजनिक मंच पर उचित व्‍यवहार करना चाहिए. हम चाहते हैं कि टूर्नामेंट्स के दौरान खिलाड़ी अनुचित व्‍यवहार नहीं करें. राजीव ने कहा, मैं इस मामले को बीसीसीआई अध्‍यक्ष और सचिव के सामने ले जाउंगा.

महिला रिपोर्टर से अश्लील भाषा में बातचीत करने पर गेल को बिग बैश ने पहले ही अपने लिग मैच से बाहर कर देने का ऐलान किया है. अब आईपीएल से भी उनकी छुट्टी होने की संभावना है. हालांकि इस मामले में गेल पर जुर्माना भी लगाया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version