डिविलियर्स दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : कोहली
बेंगलुरु : विराट कोहली भले ही पिछले कुछ वर्षों से खेल के तीनों प्रारुपों में बेहतरीन प्रदर्शन करके खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार कर लिया है लेकिन भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान की नजर में अभी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के उनके साथी एबी डिविलियर्स दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. डिविलियर्स ने कल […]
बेंगलुरु : विराट कोहली भले ही पिछले कुछ वर्षों से खेल के तीनों प्रारुपों में बेहतरीन प्रदर्शन करके खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार कर लिया है लेकिन भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान की नजर में अभी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के उनके साथी एबी डिविलियर्स दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.
डिविलियर्स ने कल आईपीएल के पहले क्वालीफायर में नाबाद 79 रन की पारी खेली जिससे आरसीबी ने पांच विकेट 29 रन पर गंवाने के बावजूद गुजरात लायन्स को चार विकेट से हराकर इस लुभावनी टी20 लीग के फाइनल में प्रवेश किया. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय पारी थी. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं विजयी कप्तान हूं. इससे यह चर्चा भी समाप्त हो जानी चाहिए कि अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है. इसको लेकर अब कोई सवाल नहीं उठता. ‘
उन्होंने कहा, ‘‘बड़े मैचों में बड़ा खिलाड़ी चलता है. मैं उनके (डिविलियर्स) आगे नतमस्तक हूं. मैंने दबाव में जितनी पारियां देखी उनमें यह संभवत: सर्वश्रेष्ठ थी. ‘ वर्तमान समय में कोहली, डिविलियर्स, इंग्लैंड के जो रुट, ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है. कोहली ने आईपीएल में अब तक सर्वाधिक 919 रन बनाये हैं जो विश्व स्तर पर टी20 के किसी भी एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन का नया रिकार्ड है. उनके बाद डिविलियर्स (682 रन) दूसरे और वार्नर (658 रन) तीसरे स्थान पर हैं.