केकेआर के हारते ही रो पड़ी चीयरगर्ल्‍स, फोटो वायरल

कोलकाता : आईपीएल में कल एक ओर हैदराबाद की टीम और उसके समर्थक जीत का जश्‍न मना रहे थे तो दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की हार से पूरी टीम और उनके समर्थक दुखी थे. केकेआर के आईपीएल से बाहर होने से दुखी समर्थकों के आखों में आंसू साफ दिख रहे थे. दरअसल कल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 5:18 PM

कोलकाता : आईपीएल में कल एक ओर हैदराबाद की टीम और उसके समर्थक जीत का जश्‍न मना रहे थे तो दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की हार से पूरी टीम और उनके समर्थक दुखी थे. केकेआर के आईपीएल से बाहर होने से दुखी समर्थकों के आखों में आंसू साफ दिख रहे थे.

दरअसल कल के दूसरे क्‍वालीफायर मैच में हैदराबाद की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 22 रन से हरा दिया. हालांकि केकेआर के गेंदबाजों ने कल के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की, लेकिन बल्‍लेबाजों ने निराश किया. बल्‍लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण कल के मैच में हैदराबाद की टीम ने जीत दर्ज की.

बहरहाल केकेआर की हार से उसके चाहने वालों में निराशा थी. सभी रो रहे थे. इस मामले में केकेआर के चीयरगर्ल्‍स भी पीछे नहीं रहे. टीम की हार का असर चीयरगर्ल्‍स के चेहरे पर साफ झलक रहे थे. कल के मैच में जब यह तय हो गया कि अब केकेआर की टीम हार चुकी है तो हार का गम चीयरगर्ल्‍स नहीं छूपा पायीं और फूट-फूट कर रो पड़ी. केकेआर के चीयरगर्ल्‍स के रोने का फोटो वायरल हो गया. स्‍टेडियम में रोती हुई चीयरगर्ल्‍स को देखकर सभी दुखी हो गये.
यह पहला मौका था कि अपनी टीम के हर शॉट पर चीयर करने वाली चीयरगर्ल्‍स पहली बार टीम की हार पर रो रही थी. टीम के मालिक बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने भी रोती हुई चीयरगर्ल्‍स की तसवीर ट्विटर पर पोस्‍ट की और टीम के समर्थन के लिए उन्‍हें शुभकामनाएं दी.

Next Article

Exit mobile version