लगता है मानो मैं 20 साल का हूं : क्लार्क

हांगकांग : हांगकांग टी20 ब्लिट्ज के जरिये वापसी की तैयारी में जुटे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने आज कहा कि क्रिकेट से ब्रेक के बाद उनका शरीर 15 बरस पुराना जैसा लग रहा है. क्लार्क ने कहा कि क्रिकेट और थकाउ यात्राओं के बिना नौ महीने से वह काफी तरोताजा हो गए हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 5:14 PM

हांगकांग : हांगकांग टी20 ब्लिट्ज के जरिये वापसी की तैयारी में जुटे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने आज कहा कि क्रिकेट से ब्रेक के बाद उनका शरीर 15 बरस पुराना जैसा लग रहा है. क्लार्क ने कहा कि क्रिकेट और थकाउ यात्राओं के बिना नौ महीने से वह काफी तरोताजा हो गए हैं. क्लार्क ने आखिरी टी20 मैच 2010 में खेला था. पिछले साल एशेज श्रृंखला के बाद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा.

क्लार्क ने कहा ,‘‘ मैं कुछ मैच खेलने के बाद देखूंगा कि कैसा महसूस होता है. मैं यहां मजा करने आया हूं. यदि मुझे खेलने में लुत्फ आया तो स्वदेश लौटकर आगे के बारे में सोचूंगा.” उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा शरीर पिछले 15 साल में इतना बेहतर कभी नहीं लगा. उम्मीद है कि चार मैचों के बाद भी मैं ऐसा ही कह सकूंगा.”

Next Article

Exit mobile version